<p style="text-align: justify;">संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की सरकार ने गोल्डन वीजा प्रोग्राम को लेकर उड़ रही अफवाहों पर विराम लगा दिया है. सरकार ने यह प्रोग्राम सिर्फ भारत या किसी अन्य चुनिंदा देश के लिए होने की बात को सिरे से नकार दिया है. संयुक्त अरब अमीरात के नागरिकता, सीमा शुल्क और बंदरगाह सुरक्षा प्राधिकरण (ICP) ने उस रिपोर्ट को पूरी तरह से खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया कि UAE भारत और कुछ अन्य राष्ट्रीयता के लोगों के लिए लाइफटाइम गोल्डन वीजा प्रोग्राम लेकर आया है.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं, ICP ने इस रिपोर्ट को खंडित करते हुए यह भी स्पष्ट किया कि UAE में गोल्डन वीजा को लेकर दिए गए आवेदन सिर्फ आधिकारिक सरकारी चैनलों के माध्यम से ही प्रबंधित किए जाते हैं. इसके अलावा, गोल्डन वीजा की श्रेणियां, शर्तें और उसका नियंत्रण UAE के कानून और मंत्रिस्तरीय फैसलों के मुताबिक तय किए जाते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ICP</strong><strong> ने गोल्डन वीजा प्रोग्राम को लेकर जारी किया बयान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ICP ने UAE के गोल्डन वीजा प्रोग्राम से जुड़ी अफवाहों को लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया. बयान में ICP ने कहा, “हमें कुछ स्थानीय और विदेशी मीडिया और वेबसाइटों में गोल्डन वीजा को लेकर प्रसारित हो रही अफवाहों के बारे में पता चला है. हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि UAE गोल्डन वीजा आवेदन प्रक्रिया में कोई भी आंतरिक या बाहरी सलाहकार निकाय स्वीकृत पार्टी नहीं माना जाता है.”</p>
<p style="text-align: justify;">ICP ने अपने आधिकारिक बयान में किसी देश का नाम लिया. हालांकि, अफवाह यह थी कि UAE का गोल्डन वीजा प्रोग्राम भारतीयों को दिया जा सकता है. लेकिन संयुक्त अरब अमीरात ने इन अफवाहों को अब पूरी तरह से खत्म कर दिया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ICP ने अपने बयान में आगे यह भी कहा कि वे उन सभी संस्थाओं पर कानूनी कार्रवाई करेंगे, जिन्होंने आजीवन गोल्डन वीजा को लेकर अफवाहें प्रसारित की. ICP ने कहा कि जिन लोगों को यूएई के गोल्डन वीजा प्रोग्राम को लेकर जानकारी चाहिए, वह उसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a href=" समझौते को खत्म कर सकता है भारत, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की वजह से बिगड़ी बात, जानें क्यों बढ़ रहा दबाव</a></strong></p>
