Dollar vs Rupee: अमेरिकी डॉलरी की मजबूती के सामने भारतीय रुपया नहीं टिक पाया. हफ्ते के तीसरे कारोबार दिन की शुरुआत होते ही रुपये डॉलर के मुकाबले 17 पैसे टूटकर 85.90 पर आ गया. फॉरेन मनी ट्रेडर्स की अगर मानें तो कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की वजह से रुपये में उस स्तर का गिरावट नहीं देखा जा रहा है, जिसकी उम्मीद की जा रही थी. क्रूड ऑयल की कीमत में नरमी ने रुपये को टूटने से बचाया है.
इंटर बैंकिंग फॉरेन मनी एक्सचेंज मार्केट में भारतीय रुपया आज डॉलर के मुकाबले 85.84 पर खुला और फिर 85.90 के स्तर पर प्रति डॉलर के मुकाबले पहुंच गया. ये एक दिन पहले रुपये के बंद भाव की तुलना में 17 पैसे ज्यादा की गिरावट को दिखाता है.
मंगलवार को रुपये में मजबूती
मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर की तुलना में 21 पैसे मजबूत होकर 85.73 के स्तर पर बंद हुआ था. दूसरी तरफ छह प्रमुख करेसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर को दर्शाने वाले डॉलर इंडेक्स में 0.17 प्रतिशत की बढ़त दिखी और ये 97.68 पर पहुंच गया.
इधर, बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट का दौर रहा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से तांबा पर 50 प्रतिशत टैरिफ और फार्मास्युटिक्स पर 200 प्रतिशत की टैरिफ की वॉर्निग बीच ब्रिक्स देशों के समूह पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क ने निवेशकों को अलर्ट कर दिया है. इसकी वजह से अमेरिकी बाजार में भी जबरदस्त दबाव दिखा.
IT स्टॉक्स में गिरावट
आज IT और मेटल के स्टॉक्स में गिरावट दिखी है. आईसीआईसीआई बैंक 0.88% और टाटा स्टील 0.86% लुढ़का. HCL टेक्नोलॉजिज 0.76%, लार्सन एंड टर्बो 0.68 प्रतिशत और इन्फोसिस 0.55% नीचे गिर गया. जबकि टॉप 5 गेनर्स में एशियन पेंट्स के शेयर 1.70% ऊपर चढ़ा. हिन्दुस्तान यूनिलिवर 1.01%, मारुति सुजुकी 0.52%, टाइटन 0.41% और बजाज फाइनेंस 0.40% उछला है.
जियोजित इन्वेस्टमेंट के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट डॉ. वीके विजय कुमार की अगर मानें तो ग्लोबल मार्केट में इस समय सबसे बड़ा रुझान ये है कि वे मौजूदा टैरफ को लेकर उठ रही बातों की अनदेखी कर रहा है और अभी और स्पष्टता का इंतजार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: सोना आज कितना सस्ता हुआ या महंगा? जानें 9 जुलाई 2025 को आपके शहर का ताजा भाव