<p>B-Town से आ रही है काफी चौंकाने वाली खबर, Saif Ali Khan और पूरे Pataudi परिवार की Bhopal की ancestral property अब शायद उनके पास ना रहे.<br />Court ने अपनी पिछली ruling में कहा था कि Saif और उनकी दोनों बहनें Soha और Saba ही 15000 crore रुपये की property पर अपना मालिकाना हक रखेंगे.<br /> लेकिन MP High Court के नए order के अनुसार यह सारी property और mahal Enemy Property Act के तहत सरकार के कब्जे में आ सकते हैं.<br />Enemy Act के अनुसार अगर कोई भी व्यक्ति भारत के बंटवारे के समय भारत से Pakistan चला गया था, तो उसकी जमीन सीधे सरकार के आधीन चली जाएगी.<br /> बात करें इस Pataudi property की तो Saif Ali Khan के दादा की बेटी बंटवारे के समय Pakistan चली गई थी, इसीलिए court के हिसाब से यह अब enemy property है.<br /> फिलहाल High Court ने यह case निचली court में भेज दिया है और 1 साल में दुबारा फैसला आएगा, वही फैसला तय करेगा कि यह property Saif Ali Khan और उनके परिवार के नाम रहेगी या नहीं.</p>
