Elon Musk America Party: दुनिया के मशहूर उद्योगपति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अब राजनीति में उतर गए हैं. उन्होंने शनिवार (5 जुलाई, 2025) को अमेरिका में अपनी नई पार्टी America Party शुरू करने का ऐलान किया.
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “आज America Party बनाई गई है ताकि आपकी आजादी आपको वापस मिल सके.” इससे एक दिन पहले ही उन्होंने एक पोल किया था, जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या अमेरिका को एक नई पार्टी चाहिए? ज्यादातर लोगों ने हां में जवाब दिया. इसके बाद मस्क ने पार्टी बनाने का फैसला लिया.
Independence Day is the perfect time to ask if you want independence from the two-party (some would say uniparty) system!
Should we create the America Party?
— Elon Musk (@elonmusk) July 4, 2025
दो बड़ी पार्टियों से नाराज हैं मस्क
मस्क का कहना है कि डेमोक्रेट और रिपब्लिकन दोनों पार्टियां अब जनता के लिए नहीं काम कर रहीं. उन्होंने इन दोनों को मिलकर ‘यूनिपार्टी’ कहा और कहा कि लोग अब बदलाव चाहते हैं.
If this insane spending bill passes, the America Party will be formed the next day.
Our country needs an alternative to the Democrat-Republican uniparty so that the people actually have a VOICE.
— Elon Musk (@elonmusk) June 30, 2025
1. राष्ट्रपति चुनाव क्यों नहीं लड़ सकते मस्क?
एलन मस्क राजनीति में तो आ गए हैं, लेकिन वे अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ सकते. ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिका के संविधान के मुताबिक सिर्फ वही लोग राष्ट्रपति बन सकते हैं जो अमेरिका में पैदा हुए हों. एलन मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था और उन्हें 2002 में अमेरिकी नागरिकता मिली थी. उन्होंने खुद कहा था, “मैं राष्ट्रपति नहीं बन सकता क्योंकि मेरा जन्म अफ्रीका में हुआ है.”
By a factor of 2 to 1, you want a new political party and you shall have it!
When it comes to bankrupting our country with waste & graft, we live in a one-party system, not a democracy.
Today, the America Party is formed to give you back your freedom. https://t.co/9K8AD04QQN
— Elon Musk (@elonmusk) July 5, 2025
2. एलन मस्क के पास कितनी संपत्ति?
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क, जिनकी संपत्ति फोर्ब्स के मुताबिक करीब 405 अरब डॉलर है, अपनी नई पार्टी अमेरिका पार्टी के सबसे बड़े पैसे देने वाले नेता बन सकते हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क का America PAC नाम का ग्रुप पहले 2024 में डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव में करीब 337 करोड़ रुपये खर्च कर चुका है. अब माना जा रहा है कि यही पैसा मस्क की नई पार्टी को मदद देने में इस्तेमाल हो सकता है. हालांकि, 2025 में कितना पैसा खर्च होगा, इस पर अभी कुछ साफ नहीं है.
3. मस्क की पार्टी में कौन कौन हो सकता है शामिल?
एलन मस्क की नई पार्टी में फिलहाल मस्क के अलावा किसी और नेता की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर कई नामों को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं.
कुछ लोगों का मानना है कि अमेरिकी सांसद थॉमस मैसी, जिन्होंने हाल ही में ट्रंप के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ के खिलाफ वोट दिया था, मस्क की इस राजनीतिक पहल में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है.
वहीं, फॉरवर्ड पार्टी के सह-संस्थापक एंड्रयू यांग ने मस्क के साथ सहयोग की इच्छा जताई है. यांग और मस्क दोनों ही मौजूदा दो-दलीय व्यवस्था (डेमोक्रेट-रिपब्लिकन) से असंतुष्ट हैं और राजनीतिक बदलाव के पक्षधर माने जाते हैं.
4. मस्क की पार्टी को कौन कर सकता है लीड?
ट्रंप की करीबी सहयोगी लौरा लूमर के मुताबिक, एलन मस्क की ‘अमेरिका पार्टी’ की कमान टकर कार्लसन, मार्जोरी टेलर ग्रीन (MTG) और थॉमस मैसी जैसे चर्चित नेता संभाल सकते हैं.
I predict Tucker Carlson, MTG and Thomas Massie will join the new “America Party” to spite President Trump.
— Laura Loomer (@LauraLoomer) July 5, 2025
लौरा लूमर ने दावा किया है कि ये तीनों नेता मस्क की नई राजनीतिक पार्टी से जुड़ सकते हैं और उसे नेतृत्व दे सकते हैं. हालांकि, इस बारे में अभी तक एलन मस्क या पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
5. मस्क कब लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव?
एक यूजर ने जब एलन मस्क से पूछा कि क्या वो 2026 के मिडटर्म चुनाव लड़ेंगे या 2028 का राष्ट्रपति चुनाव, मस्क ने जवाब दिया- “अगले साल.” इसका मतलब है कि मस्क की अमेरिका पार्टी 2026 के मिडटर्म चुनाव में हिस्सा लेगी. ये चुनाव नवंबर 2026 में होंगे, जिसमें अमेरिकी संसद (हाउस और सीनेट) की कई सीटों पर वोटिंग होगी.
Next year
— Elon Musk (@elonmusk) July 5, 2025
ये भी पढ़ें-
1200 KM रेंज, 40 टन पेलोड और ब्रह्मोस से लैस… भारत ने रूस से की Tu-160M बॉम्बर की डील, पाकिस्तान की बढ़ गई धुकधुकी