कहते हैं जब पिता साथ ना हो तो जो साया बनकर सिर पर खड़ा रहता है वो होता है बड़ा भाई. बड़े भाई का प्रेम और उसके रक्षा करने का तरीका किसी बाप की कमी को बेहतरीन तरीके से पूरा करता है. फिर चाहे बड़े भाई की उम्र चाहे जो हो. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक 4 साल का बच्चा अपने छोटे भाई को गली के कुत्ते से सुरक्षा देता दिखाई दे रहा है. उम्र और कद भले ही छोटा हो, लेकिन भाई के पास जिम्मेदारी काफी बड़ी है. वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है जिसे देखने के बाद आप भी बच्चे की तारीफ करते नहीं थकेंगे.
छोटे भाई को कुत्ते से बचाता दिखा मासूम
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक मासूम बच्चा अपने छोटे भाई को बोरे से ढक कर अपने साथ ले जाता दिखाई दे रहा है. जिससे कि वह बारिश से बच सके. लेकिन शायद छोटे भाई को गली के आवारा कुत्तों का भी बराबर डर है. तभी उसके डर की वजह वहां आ पहुंचती है, यानी एक आवारा कुत्ता वहां आकर खड़ा हो जाता है. लेकिन बड़ा भाई बगैर हिचक के और बिना डरे उस कुत्ते को दूर भगाने की पूरी कोशिश करता है, जिसमें वो कामयाब भी हो जाता है. इस मासूम बच्चे का अपने छोटे भाई की सुरक्षा को लेकर जो तत्परता थी वो देखते ही बन रही थी. वीडियो राह चलते किसी शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया जो अब लोगों के दिलों को छू रहा है.
Kalesh b/w Dogesh and Siblings: pic.twitter.com/o0ctiTo7ev
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 5, 2025
पहले भी सामने आ चुके हैं इस तरह के वीडियो
इससे पहले भी सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिसमें बड़ा भाई अपनी बहन को सुरक्षा देते हुए निकलता है. उन मासूम बच्चों का वीडियो भी इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था. उम्र चाहे जो हो, प्यार और अपनापन भाई बहनों में दिख ही जाता है कि वो एक दूसरे की सुरक्षा को लेकर कितने ज्यादा सजग रहते हैं. अब सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ‘Dutta’ की जगह लिख दिया ‘Kutta’, शख्स ने भौंक-भौंक कर अधिकारियों का जीना कर दिया हराम; देखें वीडियो
यूजर्स कर रहे तारीफ
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…बड़े भाई के होते किस बात की चिंता. एक और यूजर ने लिखा…खुशनसीब हैं वो जिनके पास बड़ा भाई है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…दिल खुश हो गया.
यह भी पढ़ें: तीन दिन तक एक ही अंडरवियर…पत्नी ने अजीब कारण बताते हुए पति को लिखा डायवोर्स लेटर; अब हो रहा वायरल