पाकिस्तान के साथ अजरबैजान ने की बड़ी डील, जानें क्या है मामला?

पाकिस्तान के साथ अजरबैजान ने की बड़ी डील, जानें क्या है मामला?


Azerbaijan-Pakistan Deal: भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कुछ ही महीनों बाद पाकिस्तान और अजरबैजान के बीच एक बड़ी डील हुई है. इसके तहत, पाकिस्तान की इकोनॉमी के अलग-अलग सेक्टर्स में अजरबैजान 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगी.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान अजरबैजान ने पाकिस्तान का साथ दिया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अजरबैजान ने तुर्की के साथ मिलकर भारत के खिलाफ पाकिस्तान की सेना को ड्रोन व अन्य सैन्य उपकरणों की सप्लाई की थी. तब से भारत के अजरबैजान के रिश्ते बिगड़ गए हैं. 

दोनों देशों के बीच डील पर हुई साइन 

शुक्रवार को आर्थिक सहयोग संगठन (ईसीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के बीच बैठक होने के बाद समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. दस्तावेज पर अजरबैजान के खानकेंडी में उप प्रधानमंत्री/विदेश मंत्री इशाक डार और अजरबैजान के अर्थव्यवस्था मंत्री मिकायिल जब्बारोव ने हस्ताक्षर किए. इस दौरान अलीयेव और शरीफ दोनों मौजूद रहे.

बताया जा रहा है कि दोनों देशों अपने बीच निवेश और व्यापार संबंधों को ऐतिहासिक स्तर पर ले जाना चाहते हैं. इसके चलते अजरबैजान के राष्ट्रपति की पाकिस्तान यात्रा के दौरान विस्तृत समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे.  हालांकि, यह अभी तक कन्फर्म नहीं है कि अलीयेव कब पाकिस्तान के दौरे पर जाएंगे, लेकिन बताया जा रहा है वह इसी साल पाकिस्तान जाने वाले हैं. 

शहबाज ने अजरबैजान को कहा शुक्रिया

इस डील पर साइन होने के बाद शहबाज शरीफ ने अलीयेव को बधाई दी. साथ ही ईसीओ सदस्य देशों के बीच क्षेत्रीय संपर्क और आर्थिक एकीकरण को मजबूत करने के अजरबैजान के प्रयासों की प्रशंसा की. EOC के सदस्य देशों में  संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, ईरान, इराक, कुवैत, लीबिया, वेनेजुएला, इक्वेटोरियल गिनी, अंगोला, कांगो, अल्जीरिया, नाइजीरिया जैसे देश हैं. 

दोनों देशों के बीच डिफेंस डील

इसके अलावा, अभी हाल ही में अजरबैजान ने पाकिस्तान से 40 JF-17 फाइटर जेट खरीदने का भी ऐलान किया. अजरबैजान ने 4.6 बिलियन डॉलर के इस डिफेंस डील के तहत JF-17 के अपने ऑर्डर को 16 से बढ़ाकर 40 कर दिया है. बता दें कि JF-17 फाइटर जेट को पाकिस्तान चीन के साथ मिलकर बना रहा है. 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ये भी पढ़ें:

खत्म हुआ सफर! 25 साल बाद पाकिस्तान को ‘बाय-बाय’ कहने जा रहा Microsoft; क्या है वजह?

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन