शादियों में खाना वक्त पर मिले तो बरकत समझो और देर हो जाए तो समझो जंग का ऐलान. इसमें भी अगर बात बारातियों की हो तो वो जानबूझकर बहाना खोजते हैं कि किसी तरह से घरातियों को नीचा दिखाया जाए. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शादी समारोह की पूरी दावत, दावतनामा छोड़कर दंगल बन चुकी है. हुआ यूं कि बारातियों को वक्त पर बिरयानी नहीं परोसी गई. बस फिर क्या, गुस्से में तमतमाए दूल्हे के रिश्तेदारों ने खाने की जगह घरातियों को चबाना शुरू कर दिया.
बिरयानी को लेकर पाकिस्तान में चले लात घूंसे
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बैंड-बाजे के बीच अचानक लात-घूंसे बजने लगते हैं. ब्यूटी पार्लर से लौटी दुल्हन अभी स्टेज पर भी नहीं पहुंची थी कि बारातियों ने बिरयानी की देरी पर बवाल खड़ा कर दिया. “हमने टाइम पे टांगें हिलाईं, तुमने टाइम पे बिरयानी क्यों नहीं दी?” शायद इसी सवाल से शुरू हुई बहस धीरे-धीरे ऐसी गर्म हुई कि देखते ही देखते पूरी शादी का माहौल जंग का मैदान बन गया. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर टूट पड़ते हैं.
बाल नोचने से लेकर चप्पल फेंकने तक, सबकुछ इस ‘बिरयानी बैटल’ में दिखता है. सबसे मजेदार मोड़ तो तब आता है जब शादी की वीडियोग्राफी कर रहे कैमरामैन भी भीड़ में कूद पड़ते हैं, लेकिन लड़ाई छुड़ाने नहीं, एकदम फ्रंट ऐंगल से एक्शन शॉट लेने के लिए. अब कैमरा लहराता है, एक हाथ में लाइट, दूसरे में ट्राइपॉड और मुंह से निकलती है सिर्फ एक बात “ये फुटेज तो हिट जाएगी.”
Kalesh b/w Bride Side and Groom Side over One-Plate of Biryani, Pakistan
pic.twitter.com/h05Cm5vxfN
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 4, 2025
बिरयानी की भूख बनी खून की प्यास
वीडियो में कुछ लोग कुर्ते पकड़कर घसीटते नजर आते हैं, कुछ जमीन पर गिरकर बचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बिरयानी की भूख और बदले की आग ने सबका धैर्य निगल लिया था. बिरयानी की ये भूख खून की प्यास बनती दिखाई दे रही है. आप भी वीडियो देखकर खिलखिलाकर हंस पड़ेंगे. वैसे भी पाकिस्तान में खाने के लिए जंग होना कोई खास बात नहीं है.
यह भी पढ़ें: तीन दिन तक एक ही अंडरवियर…पत्नी ने अजीब कारण बताते हुए पति को लिखा डायवोर्स लेटर; अब हो रहा वायरल
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…पाकिस्तान में इस तरह के झगड़े तो होते ही रहते हैं. एक और यूजर ने लिखा…घराती और बारातियों का प्यार है ये तो, इसे लड़ाई कहां कहते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…अरे कम से कम वो भाषा के लिए तो नहीं लड़ रहे.
यह भी पढ़ें: ‘Dutta’ की जगह लिख दिया ‘Kutta’, शख्स ने भौंक-भौंक कर अधिकारियों का जीना कर दिया हराम; देखें वीडियो