ब्रिटेन के F-35 फाइटर जेट को लेकर वायरल हो रहे ये मीम, लोगों ने बना दिया आधार कार्ड

ब्रिटेन के F-35 फाइटर जेट को लेकर वायरल हो रहे ये मीम, लोगों ने बना दिया आधार कार्ड


भारत में सोशल मीडिया का खेल निराला है. यहां मीम का शिकार होने से देश का शायद ही कोई मुद्दा बचा हो. जी हां, यहां हर कुछ मीम बन सकता है और अब तो लड़ाकू विमान भी. केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर बीते 20 दिनों से फंसा हुआ ब्रिटिश रॉयल नेवी का हाईटेक F‑35B फाइटर जेट अब देश की मीम संस्कृति का नया ब्रांड एंबेसडर बन गया है. ये वही विमान है जिसने 14 जून को मौसम और फ्यूल की दिक्कत के चलते आपात लैंडिंग की थी. प्लान था कि कुछ घंटों में उड़ेगा, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी ऐसी हुई कि प्लेन एयरपोर्ट पर ही अटक गया और यहीं से शुरू हुआ इंटरनेट का इश्क़. अब मीम सेना के सैनिकों ने इसे लेकर मीम बनाने शुरू कर दिए है. इतना ही नहीं, इस फाइटर जेट के आधार कार्ड से लेकर पेन कार्ड तक इंटरनेट के बाजारों में सज चुके हैं.

F-35B का मीमर्स ने बना डाला आधार कार्ड

नेटिजन्स ने इस 110 मिलियन पाउंड के विमान को आधिकारिक तौर पर “भारतीय” बना डाला. उसका Aadhaar कार्ड बना दिया गया, जिसमें नाम लिखा F‑35B Nair, पिता का नाम Lockheed Martin और पता Thiruvananthapuram Airport. फिर तो PAN कार्ड भी हाजिर हो गया, जहां उसकी जन्मतारीख 14 जून डाली गई. OLX पर किसी ने मस्ती में इसे बेचने का विज्ञापन डाल दिया. “बिना चलाए सिर्फ खड़ा रहा है, अच्छी हालत में है.”

केरल पर्यटन विभाग ने भी लिए थे मजे

इतना ही नहीं, केरल पर्यटन विभाग ने भी इसमें मसाला डाल दिया. उनके ऑफिशियल हैंडल से एक मीम शेयर किया गया जिसमें लिखा था  “Kerala, the destination you’ll never want to leave.” यानी, अब F‑35B भी कह रहा है, “मुझे यहां अच्छा लग रहा है भाई, भेजो मत वापस.” पूरे इंटरनेट पर ये विमान मीमों में तब्दील हो चुका है. कोई इसे होटल में रजिस्टर करवा रहा है, तो कोई इसे नौकरी दिला रहा है. ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक सब पर यह “न्यू इंडियन” छाया हुआ है.

यह भी पढ़ें: तीन दिन तक एक ही अंडरवियर…पत्नी ने अजीब कारण बताते हुए पति को लिखा डायवोर्स लेटर; अब हो रहा वायरल 

क्या है फाइटर जेट का पूरा मामला

अब असलियत की बात करें तो विमान को उठाने और वापस ले जाने के लिए ब्रिटेन से करीब 40 एक्सपर्ट्स की टीम भारत आ चुकी है. तकनीकी दिक्कतें इतनी जटिल हैं कि ऑन-साइट रिपेयरिंग प्लान फेल हो चुका है. संभावना है कि इस विमान को खोलकर पार्ट्स में बांटकर किसी भारी मालवाहक जहाज या विमान से वापस ले जाया जाएगा. लेकिन तब तक, ये भारतीय इंटरनेट का वो मेहमान बना हुआ है, जिसे लोग भेजना नहीं चाहते.

यह भी पढ़ें: ‘Dutta’ की जगह लिख दिया ‘Kutta’, शख्स ने भौंक-भौंक कर अधिकारियों का जीना कर दिया हराम; देखें वीडियो


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन