पंचायत के सेट पर बीयर की बोतलों में भरकर कौन सी चीज पीते हैं सचिव जी? हो गया खुलासा

पंचायत के सेट पर बीयर की बोतलों में भरकर कौन सी चीज पीते हैं सचिव जी? हो गया खुलासा


पंचायत वेबसीरीज का चौथा सीजन इस समय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रही है. हर बार की तरह इस बार भी यह सीजन लोगों के मन में घर कर गई है. हालांकि, सीरीज में कुछ ऐसे सीन हैं जिन्हें लेकर कुछ लोगों के मन में सवाल उठ रहा था जैसे कि सचिव जी बीयर की बोतल से बीयर पीते थे, इसके अलावा एक सीरीज में एक सीन है जिसमें दिखाया गया है कि वॉट्सएप ग्रुप पर हाय करने के बाद सचिव जी, प्रह्लाद चाचा, प्रधानजी और विकास सब महफिल जमाने बैठ जाते हैं. इस सीजन में दिखाए गए बीयर की बोतल को लेकर लोगों के मन में संदेह था कि यह असली है या नकली, जिसका भेद अब खुल गया है. चलिए, आपको बतातें हैं कि पंचायत के सेट पर आने वाले बीयर की बोतलों में क्यों होता था. 

बीयर की बोतलों में क्या होता था

प्रह्लाद चाचा का किरदार निभा रहे फैजल मलिक ने इसको लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने बताया कि बीयर की बोतलों में क्या होता था. उनसे सवाल पूछा गया कि इस बार सेट पर क्या सबसे ज्यादा आया लौकी, बीयर या फिर कुछ दूसरा. जबाव में फैजल मलिक ने कहा कि वह बीयर नहीं होती थी, उस पर केवल बीयर का लेबल लगा होता था. उन बोलतों में एप्पी ड्रिंक जैसा कुछ भरा होता था, जिसको बीयर की तरह सीन पर पिया जाता था. यानी कि सचिव जी जिन बोतलों को बीयर की तरह पीते थे, उनमें बीयर की जगह मीठा पेय होता था. 

पंचायत का चौथा सीजन

पंचायत सीजन 4 की कहानी फ़ुलेरा गांव की पंचायत चुनाव की हलचल से शुरू होती है. प्रधानपति (रघुबीर यादव) और भूषण (दुर्गेश कुमार) के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलती है. पिछले सीजन में प्रधान जी पर हुई गोलीबारी की सच्चाई सामने आती है, जिसमें उनकी कोई साजिश नहीं थी, बल्कि इसमें सांसद की भूमिका संदिग्ध लगती है.

राजनीति में नया मोड़ तब आता है जब विधायक को हटाकर प्रह्लाद (फैजल मलिक) को उम्मीदवार बनाया जाता है. वहीं, अभिषेक और रिंकी का रिश्ता धीरे-धीरे नजदीकियों की ओर बढ़ता है. भूषण के चुनाव जीतने के बाद पूरे सीजन का माहौल बदल जाता है. लोग इसको लेकर सवाल पूछ रहे हैं कि जब साल 2025 में आरसीबी कप जीत सकती है, भूषण प्रधान बन सकता है तो हमारा कमबैक क्यों नहीं हो सकता?. 

इसे भी पढ़ें- बकरी को जिंदा निगलने के बाद इस राक्षस ने यूं उगली लाश, दिल दहला देगा ये वायरल वीडियो