शेफाली जरीवाला के पति का बयान दर्ज किया, डॉक्टर बोले- जवान दिखने के लिए दवा ले रही थीं

शेफाली जरीवाला के पति का बयान दर्ज किया, डॉक्टर बोले- जवान दिखने के लिए दवा ले रही थीं


Shefali Jariwala Death: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत से फैंस से लेकर सेलेब्स तक को बड़ा झटका लगा है. एक्ट्रेस की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए कूपर हॉस्पिटल भेज दिया गया है. इस बीच मुंबई पुलिस ने उनके पति और एक्टर पराग त्यागी का बयान दर्ज किया है. पराग ने खुलासा किया है कि शेफाली का पहले से ही इलाज चल रहा था.

मुंबई पुलिस ने शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी का उनके घर पर ही बयान दर्ज किया है. मामले की जांच के तहत अब तक चार लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं, जिसमें दो नौकर, एक सिक्युरिटी गार्ड शामिल हैं. फिलहाल आगे की जांच अभी चल रही है.

Shefali Jariwala shared very bo*ld photos with husband, se*xy figure shown  in green bik*ini - informalnewz

जवान दिखने के लिए दवा ले रही थीं शेफाली
शेफाली जरीवाला का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया है कि वे पिछले 5-6 साल से जवान दिखने के लिए इलाज करवा रही थीं. वे एंटी एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं. शेफाली दो दवाइयां ले रही थी जिसमें विटामिन सी और Glutathione शामिल हैं. डॉक्टर ने दावा किया की इस दवा का हार्ट से कोई कनेक्शन नहीं है ये दवाइयां स्किन फेयरनेस के लिए ली जाती हैं इसका असर स्किन पर ही होता है. डॉक्टर ने आगे कहा कि शेफाली बहुत फिट थीं और उनसे कभी किसी बीमारी का जिक्र नही किया

Shefali Jariwala Death News Live: Kaanta Laga girl dies at 42 | Know Cause  of Death, Reason, Tributes & Latest News Updates

पराग त्यागी से शेफाली की हुई थी दूसरी शादी
पराग त्यागी शेफाली जरीवाला के दूसरे हसबैंड है. एक्टट्रेस ने पहली शादी 2004 में मीट ब्रदर्स के हरमीत सिंह से की थी. हालांकि पांच साल बाद 2009 में शेफाली ने हरमीत से तलाक ले लिया था. तब एक्ट्रेस ने हरमीत पर घरेलू हिंसा और मेंटली टॉर्चर करने के आरोप भी लगाए थे. हरमीत से तलाक के 6 साल बाद 2015 में शेफाली ने पराग से शादी की. 

शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी का पुलिस ने बयान दर्ज किया, डॉक्टर बोले- 'जवान दिखने के लिए दवा ले रही थीं

सेलेब्स ने शेफाली की मौत पर जताया शोक
शेफाली जरीवाला की अचानक मौत से उनकी करीबी दोस्तों को गहरा सदमा पहुंचा है. कई सेलेब्स ने पोस्ट कर एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दी है. अली गोनी, रश्मि देसाई, काम्या पंजाबी, किश्नर मर्चेंट से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी तक ने शेफाली की मौत पर दुख जाहिर किया है.

शेफाली को क्यों कहा जाता है ‘कांटा लगा’ गर्ल?
शेफाली जरीवाला ने कई फिल्मों और रिएलिटी शोज का हिस्सा रहीं. लेकिन उन्हें असल पहचान म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से मिला और उन्हें ‘कांटा लगा’ गर्ल के नाम से ही जाना जाने लगा. एक्ट्रेस ‘बिग बॉस 13’, ‘नच बलिए 5’ और ‘नच बलिए 7’ में भी नजर आई थीं.

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन