पॉटी करते-करते हाईकोर्ट की सुनवाई सुन रहा था शख्स, धोने की वीडियो भी आ गई; मामला वायरल

पॉटी करते-करते हाईकोर्ट की सुनवाई सुन रहा था शख्स, धोने की वीडियो भी आ गई; मामला वायरल


High Court Appearance From Toilet Seat: आज का दौर डिजिटल हो चुका है. अब किसी को किसी के साथ मीटिंग करनी हो. तो जरूरी नहीं वह उसके पास ही जाए. वह ऑनलाइन भी कहीं से भी बैठकर ऑनलाइन मीटिंग अटेंड कर सकता है. और यही चलन अब कोर्ट की सुनवाई में भी देखने को मिलता है. लोग अब घर बैठे ही वर्चुअल सुनवाई में हिस्सा ले लेते हैं. इससे लोगों को काफी सहूलियत होती है, उन्हें कोर्ट नहीं जाना होता.

लेकिन कुछ लोग इस सहूलियत का गलत फायदा उठा लेते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक अजीब तरह का मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने ऐसा काम किया है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. कोर्ट की सुनवाई के दौरान यह शख्स टॉयलेट सीट पर बैठा हुआ नजर आया. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो. 

टॉयलेट सीट से हाई कोर्ट की सुनवाई में जुड़ा शख्स

जब आप किसी जगह जाते हैं. तो वहां की एक मर्यादा होती है. किसी खास जगह जाकर क्या करना चाहिए इसका एक सलीका होता है. फिर चाहे आप ऑफिस मीटिंग में जुड़ रहे हो या किसी और मीटिंग में, लेकिन वहीं अगर आप हाई कोर्ट की सुनवाई में शामिल हो रहे हैं. तो फिर आपको खास ध्यान रखना होता है. कहीं आप कुछ ऐसा ना कर दें जिससे कोर्ट की गरिमा को ठेस पहुंच जाए. 

यह भी पढ़ें: रथ यात्रा में हाथी हुए बेकाबू, जान बचाने को गलियों में भागे लोग, देखें वायरल वीडियोे

लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में इस शख्स ने जो किया है. वह शायद आप कभी करने का सोच भी नहीं पाएंगे.  मामला गुजरात के हाई कोर्ट का है. जहां एक शख्स हाईकोर्ट की सुनवाई के दौरान अपनी टॉयलेट सीट पर था .इतना ही नहीं वह नित्य क्रिया को अंजाम दे रहा था. वीडियो में यह साफ देखा जा रहा कैसे वह उसने पाॅटी करके सफाई की और फिर टाॅयलेट से बाहर आया. 

 

यह भी पढ़ें: फ्लाइट में मम्मी-पापा को देखकर एयर होस्टेस ने किया ये काम, देख कर आंखें खुशी से हो जाएंगी नम

लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @advsanjoy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 67000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर बहुत से लोगों के तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘भैया यह क्या दिखा दिया.’ एक और यूजर ने कमेंट किया है ‘अगर वह जज के निर्णय का इंतजार करता तो वह कई सालों तक कब्ज की समस्या से परेशान रहता.’ एक और यूजर ने लिखा है ‘ इस व्यक्ति ने समय का सही इस्तेमाल किया है.’

यह भी पढ़ें: भाभी ने डीजे पर लगाई ऐसी आग, यूजर्स बोले- ‘भाई जल्दी घर आ जा’; देखें वीडियो


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन