Farhan Akhtar-Ranveer Singh’s Don-3 could also be postponed! | पोस्टपोन हो सकती है डॉन-3!: अगस्त के बजाए 2024 के अंत में शुरू होगी शूटिंग; रणवीर सिंह ने शाहरुख को किया है रिप्लेस
38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

डॉन 3 की शूटिंग डेट में बदलाव हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग अगस्त के बजाय 2024 के अंत में शुरू होगी। तारीख में हुए इस बदलाव की वजह यह है कि डायरेक्टर फरहान अख्तर अभी भी विलेन के नाम पर विचार कर रहे हैं। दूसरी वजह यह भी है कि सितंबर में रणवीर सिंह पिता बनने वाले हैं, ऐसे में शूटिंग में देरी होने की पूरी संभावना है।
अगस्त 2023 में फरहान अख्तर ने खुलासा किया था कि फिल्म डॉन 3 में शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह को कास्ट किया गया है। इस खबर ने पूरी तरह से सनसनी फैला दी थी। वहीं, एक्ट्रेस मेन लीड में कियारा आडवाणी का नाम लॉक किया गया है।

जाने क्यों शूटिंग की तारीख में हुआ बदलाव?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में फरहान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह जुलाई में एक नई फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म में उनका लीड रोल है। ऐसे में वो सिर्फ इसी पर पूरा फोकस रखेंगे।
‘डॉन 3’ से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि मेकर्स अभी भी फिल्म के विलेन पर विचार कर रहे हैं। ऐसी खबर थी कि विलेन के तौर पर इमरान हाशमी का नाम लॉक किया गया है, लेकिन उन्होंने कुछ समय पहले इसे अफवाह करार दिया था। इन सभी फैक्टर्स के चलते अगस्त में शूटिंग शुरू करना मुश्किल होगा। इसी वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि शूटिंग 2024 के अंत में शुरू होगी।
डॉन की लीगेसी को नए एक्टर के साथ बढ़ाना चाहते हैं फरहान
फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर डॉन 3 की अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने एक लंबा चौड़ा नोट शेयर कर लिखा- 1978 में सलीम-जावेद ने एक कैरेक्टर बनाया। मिस्टर बच्चन ने उस कैरेक्टर को बखूबी निभाया। फिल्म को थिएटर्स में देखने भारी भीड़ उमड़ी। इस कैरेक्टर का नाम था ‘डॉन।’
2006 में डॉन की कहानी की फिर से कल्पना की गई। इसे शाहरुख खान ने बड़ी नजाकत के साथ पेश किया। राइटर और डायरेक्टर होने के नाते, मैंने इन दोनों फिल्मों को बनाते वक्त काफी एंजॉय किया। शाहरुख खान के साथ दोनों फिल्मों में काम करना मेरे दिल के हमेशा करीब रहेगा।
अब डॉन की लीगेसी को आगे बढ़ाने का समय आ गया है। इसके साथ एक ऐसा एक्टर जुड़ने वाला है, जिसके टैलेंट और वर्सेटिलिटी को मैं एडमायर करता हूं। मुझे उम्मीद है कि आप उसे भी वहीं प्यार देंगे जो आपने मिस्टर बच्चन और शाहरुख खान को दिया है। 2025 में डॉन के नए युग की शुरुआत होगी।


