Sach Ke Sathi Seniors: गुजरात के गांधीनगर में वरिष्ठ नागरिकों को दी गई फैक्ट चेकिंग की ट्रेनिंग
Sach Ke Sathi Seniors: सच के साथी-सीनियर्स’ अभियान के तहत मंगलवार को गुजरात के गांधीनगर के सेक्टर पांच स्थित सीनियर सिटिजन सेवा मंगल में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया।
By Kushagra Valuskar
Publish Date: Tue, 19 Mar 2024 04:57 PM (IST)
Up to date Date: Tue, 19 Mar 2024 04:57 PM (IST)

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। Sach Ke Sathi Seniors: भ्रामक और फेक सूचनाओं के प्रसार में तेजी आ रही है। कई बार यूजर्स अनजाने में इन सूचनाओं को आगे बढ़ा देते हैं। इस कारण से निजी व वित्तीय के साथ सामुदायिक और सामाजिक हानि होती है। संदिग्ध सूचनाओं और फिशिंग लिंक्स वाले मैसेजों से सचेत करने के लिए जागरण न्यूज मीडिया की फैक्ट चेकिंग विंग विश्वास न्यूज ने गांधीनगर में फैक्ट चेक कार्यशाला का आयोजन किया।
सच के साथी-सीनियर्स’ अभियान के तहत मंगलवार को गुजरात के गांधीनगर के सेक्टर पांच स्थित सीनियर सिटिजन सेवा मंगल में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेएनएम के एडिटर-इन-चीफ एवं सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजेश उपाध्याय ने प्रतिभागियों को डिजिटल सेफ्टी के तरीके, डीप फेक से बचाव के उपाय, फैक्ट चेकिंग की बुनियादी जानकारी और वोटर जागरूकता के बारे में प्रशिक्षित किया। उन्होंने कहा कि सूचना की सत्यता की पुष्टि करने के बाद ही आगे फॉरवर्ड करना चाहिए।
कार्यक्रम में फेक सूचनाओं की पहचान के बुनियादी तौर-तरीकों और ऑनलाइन टूल्स के बारे में जानकारी दी गई। राजेश उपाध्याय ने कई डीपफेक वीडियो का उदाहरण देते इन्हें पहचानने के तरीके बताए। उन्होंने कहा कि ऐसे वीडियो में लिप सिंक देखकर या शरीर के हावभाव देखकर इनके डीपफेक होने के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है। डीपफेक तस्वीरों को पहचानने के लिए एआई टूल्स मौजूद हैं। आयोजन के दौरान गुजराती जागरण के एसोसिएट एडिटर जीवन कपूरिया और डिप्टी एडिटर राजेंद्र सिंह परमार भी मौजूद रहे।
20 को अहमदाबाद और 21 को वडोदरा में कार्यक्रम
गांधीनगर के बाद ‘सच के साथी सीनियर्स’ अभियान के तहत 20 मार्च को शाम चार बजे से अहमदबाद के इस्कान मंदिर के पास सदविचार परिवार में यह आयोजन किया जाएगा। 21 मार्च को वडोदरा के श्री जीवन संस्था में यह आयोजन सुबह साढ़े दस बजे होगा।
अभियान के बारे में
‘सच के साथी सीनियर्स’ भारत में तेजी से बढ़ रही फेक और भ्रामक सूचनाओं के मुद्दे को उठाने वाला मीडिया साक्षरता अभियान है। कार्यक्रम का उद्देश्य 15 राज्यों के 50 शहरों में सेमिनार और वेबिनार की श्रृंखला के माध्यम से स्रोतों का विश्लेषण करने, विश्वसनीय और अविश्वसनीय जानकारी के बीच अंतर करते हुए वरिष्ठ नागरिकों को तार्किक निर्णय लेने में मदद करना है। इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए www.vishvasnews.com/sach-ke-sathi-seniors/ पर क्लिक करें।


