Elvish yadav mom cried after seeing her son’s situation | बेटे की हालत देख रो पड़ी एल्विश की मां: वायरल वीडियो देख सपोर्ट में आए टीवी सेलेब्स, बोले- आप जल्द अपने बेटे से मिलेंगी
45 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बिग बॉस OTT विनर एल्विश यादव को दो दिन पहले नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गुरुग्राम पुलिस एल्विश यादव को प्रोडक्शन वारंट पर उत्तर प्रदेश से हरियाणा लेकर आएगी। उससे यूट्यूबर मैक्सटर्न से मारपीट से जुड़े केस में पूछताछ की जाएगी। इसके लिए गाजियाबाद कोर्ट में याचिका लगाने की तैयारी की जा रही है।
बता दें, एल्विश की मां का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो रोती हुई नजर आ रही हैं। सभी एल्विश की मां को समझाते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन वो रोए जा रही हैं।
एल्विश की मां का ये हाल देख टीवी एक्टर अली गोनी को तकलीफ हुई। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा- एक वीडियो में एल्विश की मां को रोते हुए देखकर मेरा दिल टूट गया। मुझे उम्मीद है कि वो जल्द अपने बेटे से मिलेंगी और फ्यूचर में वो सभी विवादों से दूर रहेंगे।

वहीं कृति मेहरा ने भी एल्विश की मां की हिम्मत बढ़ाने के लिए पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- कमजोर तेरा वक्त है, तू नहीं। बता दें, जब एल्विश ‘बिग बॉस’ में थे, तब कीर्ति ने दावा किया था कि वो उनकी गर्लफ्रेंड हैं। हालांकि, शो से बाहर आने के बाद एल्विश ने इसे खारिज कर दिया था।

वायरल वीडियो की सच्चाई आई सामने
एल्विश की मां की रोने वाली वीडियो की सच्चाई अब सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, ये वीडियो सात महीने पुराना है, जो उनके ही एक पुराने व्लॉग से लिया गया है। इस वीडियो को लोग अब गलत दावे के साथ वायरल कर रहे हैं, जिसे देखने के बाद लोगों को लग रहा है कि एल्विश की मां अब रो रही हैं।
7 मार्च को साथियों के साथ मिलकर एल्विश ने मारपीट की थी
एल्विश यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर 7 मार्च को गुरुग्राम की एक शॉप में यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर से मारपीट की थी। 8 मार्च को मारपीट का वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में एल्विश यादव मैक्सटर्न को थप्पड़ मारते हुए नजर आए। यूट्यूबर ने एल्विश यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।

इसके बाद गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में एल्विश समेत 8 से 10 लोगों के खिलाफ IPC की धारा 147, 149, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने 18 मार्च को बुलाया था
हरियाणा पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि एल्विश को 18 मार्च (सोमवार) को हमले के मामले में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया था। हालांकि, एल्विश को पहले ही नोएडा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, इसलिए कोई संचार प्राप्त नहीं हुआ है। गुरुग्राम पुलिस को हमले के मामले से संबंधित आगे की कार्रवाई के लिए एल्विश को प्रोडक्शन वारंट के तहत जल्द ही गुरुग्राम लाने की उम्मीद है।

