John Abraham and Sharvari Wagh Starrer Vedaa Teaser Launched, movie to be launched on July 12 | वेदा टीजर रिलीज: एक्शन अवतार में नजर आए जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ, 12 जुलाई को रिलीज हाेगी फिल्म
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जॉन अब्राहम की अगली फिल्म ‘वेदा’ का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म में जॉन पहली बार शरवरी और तमन्ना भाटिया के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में अभिषेक बनर्जी और आशीष विद्यार्थी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। निखिल आडवाणी निर्देशित यह फिल्म 12 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी।

शरवरी के इर्द-गिर्द बुनी गई है फिल्म
डेढ़ मिनट के इस टीजर में जॉन और शरवरी दोनों ही एक्शन अवतार में नजर आए हैं। फिल्म की कहानी वेदा नाम की एक लड़की के इर्द-गिर्द बुनी गई है जिसका किरदार शरवरी ने निभाया है। वो कहती हैं कि उन्हें कोई रक्षक नहीं चाहिए। उन्हें कोई ऐसा चाहिए जो पैरों के तलवे से औजार बना दे।
एक्स आर्मी ऑफिसर को रोल में हो सकते हैं जॉन
वहीं टीजर में जॉन अपना इंट्रो देते हुए कहते हैं कि उन्हें झगड़ना नहीं आता, सिर्फ जंग लड़नी आती है। वहीं एक सीन में जॉन आर्मी की यूनिफॉर्म पहने भी नजर आते हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में जॉन एक्स आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आ सकते हैं, जो वेदा की रक्षा करेगा।

फिल्म के टीजर में तमन्ना की भी एक झलक मिली।
दूसरी बार साथ काम करेंगे जॉन-निखिल
इस फिल्म के जरिए जॉन और निखिल दूसरी बार साथ काम करते नजर आएंगे। इससे पहले दोनों ने साथ में 2019 में रिलीज हुई ‘बाटला हाउस’ में साथ काम किया था। वर्कफ्रंट पर बतौर एक्टर जॉन की आखिरी रिलीज फिल्म जनवरी 2023 में रिलीज हुई ‘पठान’ थी। वहीं शरवरी आखिरी बार 2021 में आई फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में दिखाई दी थीं।

