Gwalior Information: हत्या में दस साल पहले इस्तेमाल हुई थी राइफल, पुलिस ने जम्मू-कश्मीर से की बरामद

पुलिस के अनुसार जब आरोपित ग्वालियर आया तो उसे पुलिस ने पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस जम्मू-कश्मीर गई और यहां की एक दुकान से राइफल बरामद कर ली।

By Hemant Kumar Upadhyay

Publish Date: Tue, 19 Mar 2024 07:50 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 19 Mar 2024 07:50 AM (IST)

Gwalior News:   हत्या में दस साल पहले इस्तेमाल हुई थी राइफल, पुलिस ने जम्मू-कश्मीर से की बरामद

HighLights

  1. रिटायर्ड फौजी की राइफल पुलिस जम्मू-कश्मीर से बरामद कर लाई है
  2. रिटायर्ड फौजी जब ग्वालियर आया तो उसे पुलिस ने पकड़ लिया
  3. ग्वालियर के हस्तिनापुर इलाके में करीब दस साल पहले हत्या हुई थी।

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। एक रिटायर्ड फौजी की राइफल पुलिस जम्मू-कश्मीर से बरामद कर लाई है। उसकी राइफल से दस साल पहले हत्या हुई थी। तब से न तो वह पकड़ा गया और न ही पुलिस राइफल ही बरामद कर सकी। अब जब वह ग्वालियर आया तो उसे पुलिस ने पकड़ लिया, उसकी निशानदेही पर पुलिस जम्मू-कश्मीर गई और यहां की एक दुकान से राइफल बरामद कर ली। आरोपित को भी इस मामले में पुलिस ने नामजद किया था, क्योंकि उसकी राइफल का इस्तेमाल हुआ था।

ग्वालियर के हस्तिनापुर इलाके में करीब दस साल पहले हत्या हुई थी। इस मामले में आरोपित बलवीर सिंह गुर्जर पुत्र कृश्ण सिंह गुर्जर उम्र 45 साल निवासी ग्राम दयेली, हस्तिनापुर फरार चल रहा था। वह फौज में था। उसकी राइफल से हत्या हुई थी। राइफल पुलिस बरामद नहीं कर पाई थी, क्योंकि वह राइफल लेकर फरार हो गया था।

दो साल पहले वह रिटायर्ड हो गया। देहरादून में रह रहा था। राइफल उसने जम्मू-कश्मीर में छिपा रखी थी। एसडीओपी संतोष पटेल ने हस्तिनापुर थाना प्रभारी राजकुमार राजावत और उनकी टीम को पड़ताल में लगाया था। टीम उसकी तलाश में लगी थी। जैसे ही वह ग्वालियर आया तो पकड़ा गया। इसके बाद उसे पुलिस जम्मू-कश्मीर ले गई, जहां से राइफल बरामद कर ली।

  • ABOUT THE AUTHOR

    प्रिंट मीडिया में कार्य का 33 वर्ष का अनुभव। डिजिटल मीडिया में पिछले 9 वर्ष से कार्यरत। पूर्व में नवभारत इंदौर और दैनिक जागरण इंदौर में खेल संपादक और नईदुनिया इंदौर में संपादकीय विभाग में अहम जिम्‍मेदारियों का