Gwalior Information: दिल्ली में शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा, मामले की जांच करने ग्वालियर पहुंची सीबीआई टीम
अनुभव प्रमाण-पत्र असली है या फर्जी, इसकी जांच करने के लिए दल अबाड़पुरा स्थित विनसेंट स्कूल पहुंचा।
By Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Tue, 19 Mar 2024 06:37 AM (IST)
Up to date Date: Tue, 19 Mar 2024 06:37 AM (IST)

HighLights
- फर्जीवाड़ा को लेकर दिल्ली से सीबीआइ की टीम शिक्षा विभाग के जिला कार्यालय में छानबीन करने पहुंची।
- टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार से भी जवाब तलब किया।
- जिस अनुभव प्रमाण पत्र की जांच करने के लिए टीम आई थी, उस पर जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर और सील फर्जी बताए गए।
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। शिक्षक भर्ती मामले में फर्जीवाड़ा को लेकर दिल्ली से सीबीआई की टीम शिक्षा विभाग के जिला कार्यालय में छानबीन करने पहुंची। टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार से भी जवाब तलब किया। जिस अनुभव प्रमाण पत्र की जांच करने के लिए टीम आई थी, उस पर जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर और सील फर्जी बताए गए। यह अनुभव प्रमाण-पत्र जिस तिथि का बना हुआ था, उसका रिकाॅर्ड जिला शिक्षा कार्यालय में नहीं मिला।
यह था मामला
असल में दिल्ली के शिक्षा विभाग में शिक्षक की भर्ती हुई थी। वहां पर एक शिक्षक ने अबाड़पुरा स्थित विनसेंट पब्लिक स्कूल का अनुभव प्रमाण-पत्र लगाकर नौकरी हासिल की है।
जब इस मामले की शिकायत हुई तो जांच शुरू हुई। मामला सीबीआई तक पहुंचा तो इस मामले में अनुभव प्रमाण-पत्र असली है या फर्जी, इसकी जांच करने के लिए दल अबाड़पुरा स्थित विनसेंट स्कूल पहुंचा। जहां पर स्कूल संचालक ने बताया कि उसके स्कूल से इस तरह का कोई प्रमाण-पत्र जारी नहीं किया गया।
कार्यालय में रिकाॅर्ड मौजूद नहीं
सीबीआई अफसरों ने जब जिला शिक्षा कार्यालय का आवक जावक रजिस्टर की मांग की तो वह नहीं मिला। इस तरह का कोई अभिलेख कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। इसको लेकर अफसरों ने हैरानी भी जताई कि जिला शिक्षा कार्यालय में इस तरह का प्रमुख अभिलेख भी संरक्षित नहीं किया जाता है।


