Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Publish Date: Mon, 18 Dec 2023 09:20 AM (IST)
Up to date Date: Mon, 18 Dec 2023 01:45 PM (IST)
ऑनलाइन डेस्क, कराची। पाकिस्तान में छुपे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, दाऊद इब्राहिम को जहर देने की खबर के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर भी यह दावा किया गया है कि दाऊद को कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट बंद किए जाने की भी जानकारी सामने आ रही है। पाकिस्तान में कुछ लोगों का दावा है कि दाऊद इब्राहिम के स्वास्थ्य से जुड़ी खबर को छुपाने के लिए इंटरनेट बंद किया गया है, वहीं पाक सरकार से जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की वर्चुअल रैली के चलते सरकार ने इंटरनेट ठप किया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, Dawood Ibrahim को पाकिस्तान के कराची शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के जरिए यह जानकारी भी सामने आ रही है कि दाऊद को किसी अनजान व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ दिया था और इसके बाद से ही Dawood Ibrahim की हालत नाजुक बनी हुई है। हालांकि अभी तक किसी ने इस घटना की पुष्टि नहीं की है।
सूत्रों ने बताया कि Dawood Ibrahim बीते दो दिन से कराची के अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के बीच इलाज करा करा है। इससे पहले भी कई बार यह जानकारी सामने आ चुकी है कि दाऊद इब्राहिम कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहा है। बताया जा रहा है कि दाऊद को जिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उस अस्पताल में बेहद कड़ी सुरक्षा रखी गई है और अस्पताल के जिस फ्लोर पर Dawood Ibrahim को रखा गया है, उस फ्लोर पर किसी अन्य मरीज को नहीं रखा गया है।
इस बीच मुंबई पुलिस अंडरवर्ल्ड डॉन के अस्पताल में भर्ती होने के खबर आने के बाद अलर्ट हो गई है और भारत में उसके रिश्तेदारों अली शाह पारकर और साजिद वागले से जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है। गौरतलब है कि जनवरी 2024 में दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के बेटे ने जांच एजेंसी को बताया था कि अंडरवर्ल्ड डॉन Dawood Ibrahim दूसरी शादी करने के बाद कराची में ही रह रहा है। NIA ने अपने आरोप पत्र में यह भी कहा है कि दाऊद इब्राहिम और उसका सहयोगी पाकिस्तान के कराची हवाई अड्डे को नियंत्रित करते हैं।