Lok Sabha Chunav 2024 : दमोह कलेक्टर बोले-आदर्श आचरण संहिता लागू, कड़ाई से कराया जाएगा पालन

Lok Sabha Chunav 2024 : दमोह कलेक्टर बोले-आदर्श आचरण संहिता लागू, कड़ाई से कराया जाएगा पालन

Lok Sabha Chunav 2024 : पुलिस अधीक्षक बोले- हमारा यह लक्ष्य रहेगा की दमोह लोकसभा क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना न हो।

By Dheeraj kumar Bajpai

Publish Date: Mon, 18 Mar 2024 12:55 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 18 Mar 2024 01:44 PM (IST)

HighLights

  1. मतदान 26 अप्रैल एवं मतगणना 04 जून को होगी।
  2. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मिल कर काम करेंगे।
  3. शीघ्र चरण बद्ध रूप से अंतिम रूप देना प्रारंभ।

Lok Sabha Chunav 2024 : सुनील गौतम, नई दुनिया प्रतिनिधि, दमोह। निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है जिसके अनुसार मध्यप्रदेश में कुल चार चरणों में चुनाव है और 26 अप्रैल को दमोह में चुनाव का पर्व संपन्न होने वाला है। मतगणना 04 जून को सभी जगहों पर एक साथ होगी। मतदान और मतगणना के लिये हमारी पुख्ता तैयारियां लगातार चल रही है और इसे शीघ्र चरण बद्ध रूप से अंतिम रूप देना प्रारंभ कर दिया है और लगातर उस पर काम चल रहा है।

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मिल कर काम करेंगे

दमोह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता निर्वाचन ही है। उसी पर हमारा फोकस सबसे ज्यादा रहेगा और उसी के लिये जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मिल कर काम करेंगे। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने शनिवार को पत्रकारों से कही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रुतिकीर्ति सोमवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्पित वर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम आदि मौजूद थे।

मताधिकार लोकतंत्र को सशक्त बनाने का सबसे बड़ा माध्यम

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोचर ने कहा कि दमोह क्षेत्र की जनता से और मतदाताओं से आग्रह करना चाहूंगा कि लोकतंत्र का पर्व फिर एक बार हमारे दरवाजे पर आया है। हम सभी मतदाताओं का यह कर्त्तव्य बनता है कि इस पर्व में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। यही मताधिकार लोकतंत्र को सशक्त बनाने का सबसे बड़ा माध्यम है।

सरकारी परिसर में किसी भी प्रकार का प्रचार, प्रसार न हो

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आदर्श आचरण संहिता में एक गाइडलाइन रहती है कि 24 घंटे के अंदर-अंदर जैसे ही लागू होती है सरकारी कार्यालय में और जो भी सरकारी परिसर हैं। वहां पर किसी भी प्रकार का प्रचार,प्रसार न हो, 48 घंटे के अंदर जो पब्लिक प्रॉपर्टीज हैं वहां पर किसी भी प्रकार का विरूपण होता है उसको हटाना रहता है और निजी प्रॉपर्टी में यदि बिना अनुमति के संपत्ति विरूपण वाली घटना है उसे हटाना होता है। राजनीतिक दलों के लिए यदि कोई जुलूस या जलसा निकलना है तो उनको परमिशन लेनी पड़ती है।

अनुमति के लिये दायर आवेदन का विवरण देख सकता है

कलेक्टर ने कहा सुविधा कैंडिडेट ऐप में नाम निर्देशन और अनुमति सुविधा नामक वेब एप्लिकेशन के माध्यम से दर्ज की जाती है। नामांकन के लिये अभ्यर्थी अपने नाम निर्देशन की स्थिति देख सकता है। अभ्यर्थी को शपथ पत्र और रसीद देखने का विकल्प है। अनुमति के लिये इसमें अभ्यर्थी अपने द्वारा अनुमति के लिये दायर आवेदन का विवरण देख सकता है। इस खण्ड में अनुमति की स्थिति और कुल संख्या प्रदर्शित की जाती है।

मतदान का उपयोग अधिकार है, अनिवार्य रूप से मतदान करें

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोचर ने कहा मतदान का उपयोग अधिकार है। इसलिये मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिये। प्रशासन द्वारा भी मतदाताओं को मतदान करने जागरूक बनाया जा रहा है। कोई भी पात्र मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने मतदाताओं से कहा किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें जिला प्रशासन शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिये कटीबद्ध है सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रहेगी।

एमसीसी का हम शत प्रतिशत पालन करायेंगे

पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा लोकसभा चुनाव की आज घोषणा हो चुकी है इसके साथ-साथ एमसीसी भी लागू हो गई है। पहली तैयारी के रूप में एमसीसी के जो कानून है उनका हम शत प्रतिशत पालन करायेंगे। इसके अलावा एसएसटी, एफएसटी और वीडियोग्राफी की टीम है। पोलिंग तक की जितनी व्यवस्था है उसकी प्लांनिग हो चुकी है। उसमें जितने बल की जरूरत है सेन्ट्रल पेरामिलेट्री फोर्स की जो जरूरत है उसकी भी तैयारी हो चुकी है। उन्होंने कहा हम कोई ऐसे तरीके, ऐसे ग्रुप्स, वाट्सएप या जनता के माध्यम से इनपुट तुरंत ले पाये और उस पर रियेक्शन हम तुरंत वहीं पर कर पायें। इसके संबंध में विचार किया जायेगा। इसके अलावा हमारा यह लक्ष्य रहेगा की दमोह लोकसभा क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना न हो।

दमोह लोकसभा में 26 को होगा मतदान

चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की सात चरणों में की गई घोषणा के तहत दमोह में मतदान 26 अप्रैल को संपन्न कराया जाएगा। इसके तहत जहां 28 मार्च से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। वहीं 4 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 5 अप्रैल को की जाएगी वहीं 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। 26 अप्रैल को मतदान संपन्न कराया जाएगा। वहीं समूचे देश में एक साथ 4 जून को मतगणना संपन्न कराई जाएगी। दमोह संसदीय क्षेत्र के साथ दूसरे चरण में टीकमगढ़, खजुराहो, सतना रीवा, होशंगाबाद, बेतुल संसदीय क्षेत्र में भी मतदान संपन्न कराया जाएगा।

लोकसभा से संबंधित जानकारी

जहां दमोह संसदीय क्षेत्र में कुल 1922020 मतदाता हैं। वही पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 7149 जबकि महिला मतदाता 9 लाख 14853 है। इसके अलावा जेंडर मतदाताओं की संख्या 18 है। दमोह संसदीय क्षेत्र में 13413 विकलांग मतदाता है तो 678 सर्विस वोटर भी हैं। दमोह संसदीय क्षेत्र में महिला प्रबंधन मतदान केदो की संख्या 100 बनाई गई है। वहीं पीडब्लुडी मतदान केंद्रों की संख्या 7 है। आदर्श मतदान केंद्रों की संख्या जहां 107 है। वहीं सीसीटीवी, वेव कास्टिंग हेतु मतदान केंद्रों की संख्या 1206 निर्धारित की गई है। दमोह संसदीय क्षेत्र में तीन जिलों की सीमा की आठ विधानसभा शामिल हैं जिसमें दमोह जिले की दमोह, हटा, पथरिया, जबेरा, सागर जिले की रहली, देवरी, बंडा एवं बड़ा मलहरा छतरपुर जिले की विधानसभा इस संसदीय क्षेत्र में शामिल है।

स्ट्रांग रूम का लिया जायजा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाये गए स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों,कर्मचारियों को आवश्यक दिशा,निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम, एसडीएम आरएल बागरी, सीएसपी अभिषेक तिवारी, तहसीलदार मोहित कुमार जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    पटना में 2005 में जागरण समूह के दैनिक जागरण से शुरुआत की। 2017 में दैनिक जागरण प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में सेवाएं दीं। 2023 से जागरण समूह के www.naidunia.com से जुड़े। वर्तमान में सीनियर सब एडिटर के पद पर जबलपु