Aadhaar Card: फ्री में बनवाएं आधार कार्ड, नहीं लगेगा पैसा, यहां पढ़ें क्या है तरीका

Aadhaar Card: फ्री में बनवाएं आधार कार्ड, नहीं लगेगा पैसा, यहां पढ़ें क्या है तरीका

Aadhaar Card Replace: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण आधार संख्या जारी करता है। यदि आप पहली बार आधार के लिए पंजिकरण करवा रहे हैं तो यह फ्री में होता है। इसके लिए कोई पैसा नहीं देना होता है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Sat, 17 Feb 2024 03:38 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 17 Feb 2024 03:38 PM (IST)

फ्री में बनवाएं Aadhaar Card

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Aadhaar Card: आधार कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज है। लगभर हर काम में इसकी जरूरत पड़ती है। अगर आपको अपना या किसी रिश्तेदार का आधार कार्ड बनवाना है, तो इसके लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस जाना होगा। वहां इसके लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे। आज हम आपको बताएंगे कि मुफ्त में आधार कार्ड कैसे बनवा सकते हैं।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण आधार संख्या जारी करता है। यदि आप पहली बार आधार के लिए पंजिकरण करवा रहे हैं तो यह फ्री में होता है। इसके लिए कोई पैसा नहीं देना होता है। आधार कार्ड प्रिंटआउट के लिए 30 रुपये का भुगतान करना पड़ता है।

फ्री में आधार कार्ड ऐसे बनवाएं

देशभर में UIDAI ने अपने कई केंद्र खोले हैं। यदि आपको निशुल्क आधार कार्ड बनवाना है को आधार सेंटर पर जाना होगा। साथ ही आप यूआईडीएआई के ऑथराइज्ड बैंक और डाकघर में आधार इनरोलमेंट करवाते हैं तो यह मुफ्त है।

कैसे आधार कार्ड प्रिंट करवाएं?

अगर आपका आधार कार्ड गुम हो गया है। आप आधार कार्ड प्रिंट करवाना चाहते हैं। इसके लिए आधार कार्ड डाउनलोड करके या UIDAI की वेबसाइट से पीवीसी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के 7 से 15 दिनों में आधार कार्ड आपके पते पर पहुंच जाएगा। यदि आप चाहे तो कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करके प्रिंट करवा सकते हैं।

1. UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड डाउनलोड सेक्शन पर जाना होगा।

2. अब आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालकर ओटीपी पर क्लिक करें।

3. मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को सबमिट करें। फिर डाउनलोड कार्ड पर क्लिक करें।

4. आपका आधार कार्ड सेव हो जाएगा। यह पासवर्ड प्रोटेक्टेड दस्तेवाज है। इसका पासवर्ड आपके नाम के पहले चार अक्षर और जन्म का साल हो सकता है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह