Vijay Shekhar Sharma: पीपीबीएल के चेयरमैन पद से हटे विजय शेखर शर्मा, जानिए आगे क्या होगा

Vijay Shekhar Sharma: पीपीबीएल के चेयरमैन पद से हटे विजय शेखर शर्मा, जानिए आगे क्या होगा

PPBL chairman: यूपीआई लेनदेन जारी रखने के लिए पेटीएम एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और यस बैंक के साथ करार कर सकता है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 27 Feb 2024 08:34 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 27 Feb 2024 08:34 AM (IST)

HighLights

  1. पीपीबीएल में विजय शेखर शर्मा की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
  2. वन97 कम्युनिकेशंस की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी भी उनके पास है।
  3. अब नए चेयरमैन का चुनाव होगा।

एजेंसी, नई दिल्ली। नियमों का पालन नहीं करने के कारण मुश्किलों का सामना कर रही डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम के भविष्य को लेकर उस समय सस्पेंस गहरा गया, जब सोमवार को विजय शेखर शर्मा ने चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया।

जानकारी के मुताबिक, डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म पेटीएम (वन97 कम्युनिकेशंस) के संस्थापक रहे विजय शर्मा पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) के चेयरमैन पद से हट गए। साथ ही बैंक बोर्ड का फिर से गठन किया गया है।

पेटीएम का आगे क्या होगा

  • आरबीआई ने नियमों का पालन नहीं करने पर पीपीबीएल को 15 मार्च के बाद किसी भी प्रकार की जमा स्वीकार नहीं करने को कहा है।
  • पेटीएम ने बताया कि सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर, सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी देबेंद्रनाथ सारंगी, बैंक आफ बड़ौदा के पूर्व कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार गर्ग और पूर्व आइएएस अधिकारी रजनी सेखरी सिब्बल को पीपीबीएल के बोर्ड में निदेशक नियुक्त किया गया है।
  • यह सभी लोग हाल ही में स्वतंत्र निदेशक के तौर पर पीपीबीएल से जुड़े थे। जल्द ही पीपीबीएल का नया चेयरमैन चुनने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
  • पीपीबीएल के सीईओ सुरिदर चावला ने कहा कि नए बोर्ड सदस्यों के मार्गदर्शन में बैंक संचालन आगे बढ़ाएगा।
  • चार बैंकों के साथ पेटीएम की साझेदारी संभव

    वहीं, रायटर ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि यूपीआई लेनदेन जारी रखने के लिए पेटीएम चार बैंकों के साथ साझेदारी कर सकता है। इसको लेकर एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और यस बैंक के साथ बातचीत चल रही है।

    • ABOUT THE AUTHOR

      करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की