पाकिस्तान से बगावत करते हुए नेपाल के रास्ते भारत और मुहब्बत की सरहदे लांघते हुए जो महिला भारत पहुंची वो है सीमा हैदर जो कि अब सीमा सचिन मीणा हो चुकी है. पब्जी मोबाइल गेम से अपनी मोहब्बत की दास्तान लिखने वाली सीमा ने अब अपने मधु कलश से सचिन की मोहब्बत की निशानी का सबूत दुनिया को दिया है और ये निशानी एक बेटी के रूप में ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में उतरी है. जी हां, सीमा हैदर पांचवे बच्चे और सचिन के पहले बच्चे की मां बन चुकी है. इंतजार की घड़ियों पर विराम लगाते हुए आखिर सीमा सचिन ने अपने फैंस को खुशियां दे ही दीं. अब सीमा ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी और गृह प्रवेश के नए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं जिन्हें लेकर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
सीमा की बेटी का पहला वीडियो आया सामने
सीमा हैदर एक प्यारी सी बच्ची की मां बन चुकी है और अब वो अस्पताल से अपने घर भी आ चुकी है जिसके बाद उनका अपने घर में ढोल नगाड़ों से स्वागत हुआ. इससे पहले सीमा ने अपनी नन्ही सी बेटी का एक वीडियो भी शेयर किया था जिसे खूब प्यार मिल रहा है. वीडियो में सीमा अस्पताल के बेड पर लेटी है और उन्हीं के बाजू में नवजात भी लेटी हुई है. सीमा उसे दुलार रही है और काफी प्यार कर रही है. बच्ची भी अपनी मां के पहलू में सिमट रही है जो देखने में काफी प्यारा लग रहा है.
घर वालों ने गर्म जोशी से किया स्वागत
हालांकि अब सीमा हैदर अपनी बच्ची को लेकर अस्पताल से घर आ चुकी है, जहां उनके घर वालों ने उनका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया. वीडियो में सीमा हैदर घर में प्रवेश करते हुए दिख रही है. सीमा की ननद उन्हें गले लगा रही है और पीछे से ढोल बजने का शोर आ रहा है, जिससे पता लग रहा है कि सीमा के घर वाले कितना खुश हैं. वीडियो को लेकर अब सोशल मीडिया यूजर्स अपने रिएक्शन भी देते दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ‘अबे-तबे’ और ‘ऐसी-तैसी’ भी करता है एलन मस्क का ग्रोक एआई, जवाब पढ़ लेंगे तो हंसते-हंसते हो जाएगा बुरा हाल
यूजर्स ने दी बधाई
वीडियो को सीमा सचिन के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…बधाई हो सीमा क्या बात है. एक और यूजर ने लिखा…इस बच्ची की परवरिश अच्छे से करना, कहीं ये पाकिस्तान न चली जाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…सचिन को बधाई हो, बाप बन गया है.
यह भी पढ़ें: हिसाब-किताब में मास्टर हैं ये बंदर… कान्हा की धरती पर छीना सैमसंग का इतना महंगा फोन, यूजर्स ने जमकर लिए मजे