IPL 2025 Opening Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन कई मायनों में खास रहने वाला है. कई सारी टीमों के खिलाड़ियों में फेरबदल हुआ है, कई सारे कप्तान बदल चुके हैं और आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों पर कुछ नियम भी लागू किए गए हैं. मगर हर बार आईपीएल का पहला मैच खेले जाने से पहले ओपनिंग सेरेमनी महफिल लूटने का काम करती रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस बार श्रद्धा कपूर से लेकर दिशा पाटनी और अरिजीत सिंह जैसे बड़े सितारे ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगा सकते हैं. मगर फैंस के लिए एक अच्छी खबर है कि इस बार मैचों के आयोजन के लिए चुने गए सभी 13 शहरों में ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम करवाया जा सकता है.
स्पोर्टस्टार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, इस बार एक नहीं, दो नहीं बल्कि 13 अलग-अलग उद्घाटन समारोह करवा सकता है. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब एक से अधिक ओपनिंग सेरेमनी करवाए जाने का प्लान सामने आया है. साल 2017 यानी IPL के दसवें सीजन में पहला मैच खेले जाने से पूर्व सभी 8 शहरों में उद्घाटन समारोह करवाया गया था.
इस बार ज्यादा धमाकेदार होगी ओपनिंग सेरेमनी, जानें क्यों?
इस बार 8 के बजाय 13 शहरों में उद्घाटन समारोह करवाए जाने की अटकलें हैं. IPL 2025 का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस मैच से पूर्व सबसे पहली सेरेमनी कोलकाता में ही होगी, जिसमें श्रेया घोषाल, करन औजला और दिशा पाटनी के आने की भी खबर है.
इसी रिपोर्ट अनुसार BCCI के सूत्र ने बताया कि BCCI टूर्नामेंट को एक नया टच देना चाहती है. इससे सभी शहरों में मौजूद लोग ओपनिंग सेरेमनी का आनंद ले पाएंगे. हर एक वेन्यू के लिए राष्ट्रीय और स्थानीय कलाकारों को प्रदर्शनी का मौका दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
तूफान नहीं सुनामी…, वनडे मैच में बन गए 770 रन; जड़ डाले 50 चौके और 22 छक्के; एक बल्लेबाज ने खेली 404 की पारी