देख लीजिए कैसे बनते हैं आपके टेस्टी मोमोज, फैक्ट्री का घिनौना वीडियो हो रहा वायरल

देख लीजिए कैसे बनते हैं आपके टेस्टी मोमोज, फैक्ट्री का घिनौना वीडियो हो रहा वायरल


जब जुबान सुबह की सख्त तल्खी की सख्तियों से रूबरू होती है तो उसे कुछ चटखारेदार चाहिए होता है. पेट तो कुछ भी खाने से भर जाता है, लेकिन बीच में आने वाली जुबान स्वाद की दलाली कर जाती है. इसी दलाली की कीमत बहुत से लोग अपने पसंदीदा स्ट्रीट फूड मोमोज को खाकर चुकाते हैं. मोमोज है बड़ी बेहतरीन चीज, बशर्ते इसे सफाई से बनाया गया हो. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आप शायद मोमोज को खाना ही छोड़ दें. जी हां, हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें आपके पसंदीदा मोमोज की मेकिंग प्रोसेस बताई गई है और बताया गया है कि उनमें किस तरह का घटिया माल इस्तेमाल किया जाता है. जो सेहत के हिसाब से कतई बर्दाश्त के लायक नहीं है. अब यूजर्स भी इस पर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

मोमज बनाने का घिनौना वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह से आपकी सेहत के साथ खिलवाड़ करने की साजिशों को अंजाम दिया जा रहा है. वीडियो में एक स्ट्रीट फूड वेंडर का किचन दिखाया गया है, जिसे देखने के बाद आप अपना सिर पकड़ कर बैठ जाएंगे और खुद को कोसेंगे कि आप अभी तक इस तरह से बने मोमोज को खा रहे थे. किचन में स्वच्छता और सफाई का नामोनिशान नहीं है. यहां तक कि जिस कुकर में मोमोज की फीलिंग बनाई जाती है उसमें भी कीड़े लगे हुए हैं. पत्ता गोभियां पूरी तरह से सड़ चुकी है फिर भी उन्हें सजा कर आपके मौत का सामान तैयार करने के लिए रखा गया है.

मोमज नहीं जहर है ये

जहां किचन है वहां गंदे बिस्तर लगे हैं और बनाने वाले बावर्ची भी ऐसे लग रहे हैं जैसे बरसों से उन्होंने साफ सफाई पर ध्यान ही नहीं दिया हो. ये पहला मामला या वीडियो नहीं है जहां इस तरह से लोगों की सेहत के जनाजे सजाए जा रहे हों. इससे पहले भी कई सारे वीडियो में स्ट्रीट फूड की सच्चाई सामने आई है. अब इस वीडियो को देखने के बाद तो आप शायद बाजार के मोमोज से किनारा ही कर लेंगे. क्योंकि यह फूड नहीं जहर है.

यह भी पढ़ें: ‘अबे-तबे’ और ‘ऐसी-तैसी’ भी करता है एलन मस्क का ग्रोक एआई, जवाब पढ़ लेंगे तो हंसते-हंसते हो जाएगा बुरा हाल

यूजर्स हुए हैरान, सुना दी खरी खरी

वीडियो सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया जा रहा है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है और लाइक किया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा..इन लोगों को उठाकर उम्र कैद करा देनी चाहिए. एक और यूजर ने लिखा…उम्मीद है पापा की परियों तक यह वीडियो पहुंच जाएगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…क्या ही कहिए अब, जमीर मर चुका है इन लोगों का.

यह भी पढ़ें: हिसाब-किताब में मास्टर हैं ये बंदर… कान्हा की धरती पर छीना सैमसंग का इतना महंगा फोन, यूजर्स ने जमकर लिए मजे


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन