पाकिस्तान में आसमान में हुई चोरी! गायब हुआ प्लेन का पहिया, तलाश में जुटीं एजेंसियां


Pakistan Plane Wheel Missing: पाकिस्तान से एक ऐसी घटना सामने आई, जहां पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के एक प्लेन का चक्का गायब हो गया. हैरानी की बात यह है कि प्लेन जब लाहौर एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था तो देखा गया कि प्लेन का एक पहिया गायब है. हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि आसमान से पहिया आखिर गायब कहां और कैसे गायब हो गया?

सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की एक डोमेस्टिक फ्लाइट का पहिया चोरी हो गया. वैसे तो एयरलाइंस ने अब तक इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. एयरलाइन का कहना है कि वह फिलहाल मामले की जांच कर रहा है. ठीक इसी तरह की एक घटना कुछ दिनों पहले नेपाल से भी सामने आई थी.

गायब था प्लेन का पहिया

हुआ कुछ यूं कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की एक फ्लाइट, जिसकी संख्या पीके-306 है, गुरुवार (13 मार्च, 2025) को कराची से लाहौर के लिए रवाना हुई थी. फ्लाइट कराची से उड़ान भरती है तो सब कुछ ठीक होता है, लेकिन लाहौर एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद पता चलता है कि प्लेन का पहिया ही गायब हो गया हैं, इसके बाद यह पता चला कि प्लेन बिना पहियों के ही जैसे तैसे लाहौर में लैंड कराया गया.

कराची एयरपोर्ट पर मिले

एयरलाइंस के प्रवक्ता का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है की क्या प्लेन में कराची से ही बिना पहिए के उड़ान भरी थी या फिर उसके पहिए हवा में ही उखड़ गए. हालांकि, उन्होंने यह भी दावा किया कि पहिए के कुछ टुकड़े कराची एयरपोर्ट पर मिले. उन्होंने यह भी बताया कि प्लेन अपने समय पर बेहद आसानी से लैंड हो गया था. 

लैंडिंग गियर का एक पहिया गायब

एयरलाइंस के प्रवक्ता नहीं यह भी बताया कि लाहौर एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद यात्री सुरक्षित उतर चुके थे. इसके बाद प्लान के कप्तान में इंस्पेक्शन किया तभी उन्होंने पाया कि में लैंडिंग गियर के 6 पहियों में से एक पहिया गायब था. कोई जहाज बिना पहियों के आसमान में उड़ ही नहीं सकता हालांकि एयरलाइंस का सुरक्षा विभाग इस पूरे मामले की जांच कर रहा है.

यह भी पढ़ें- अमेरिका में बज रही खतरे की घंटी! बर्फीले तूफान, आग और बवंडर से 100 मिलियन लोगों की जान मुसीबत में

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन