Pakistan Train Hijack : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के गुडलार और पिरू कुनरी के पहाड़ी इलाके के पास बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के आतंकियों ने 440 यात्रियों को ले जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर मंगलवार (11 मार्च) को हमला बोल दिया था. इसके बाद आतंकियों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया औ सभी ट्रेन के सभी यात्रियों को बंधक बना लिया था.
आतंकियों ने ट्रेन के 21 यात्रियों और 4 पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को मार डाला. वहीं, आतंकी हमले का जवाब देने उतरी पाकिस्तानी सेना ने बुधवार (12 मार्च) को बीएलए के सभी 33 आतंकियों को मार गिराया.
25 लोगों के शव को भेजा गया क्वेटा
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में 36 घंटे तक आतंकियों के घेरे में बैठने के बाद रिहा हुए बंधकों ने बताया कि आतंकियों के हमले के दौरान सभी की सांस अटकी रही, सभी यात्री अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन की फर्श पर घंटों तक लेटे रहे थे. वहीं, 25 यात्रियों के शवों को क्वेटा भेजा गया.
अलगाववादी बीएलए के लड़ाकों ने एक रिमोट माउंटेन पास के करीब पाकिस्तानी सेना के जवानों के मुठभेड़ के दौरान ट्रेन की पटरियों ने बम से उड़ा दिया और फिर सभी यात्रियों को बंधक बना लिया.
ट्रेन से बचाए गए बंधकों ने बताई आपबीती
गुरुवार (13 मार्च) को सुरक्षा बलों के निगरानी में ट्रेन से रिहा कराए गए बंधकों को क्षेत्रीय राजधानी क्वेटा पहुंचाया गया. बचाए गए बंधकों में से एक अर्सलान यूसुफ ने कहा, “ट्रेन पर हमला करने वाले आतंकवादी रॉकेट लॉन्चरो, बंदूकों और कई हथियारों से लैस थे. उन्होंने ट्रेन के अंदर यात्रियों को उनके मूल इलाके के मुताबिक उन्हें अलग-अलग ग्रुपों में छांटकर बैठाया हुआ था.” अर्सलान ने अपनी छुट्टी के दौरान ट्रेन में यात्रा कर रहे पाकिस्तानी सेना और अन्य सैनिकों के बारे में कहा, “कभी-कभी आतंकी सैनिकों को लेकर जाते और उन्हें मार देते थे.”
पानी के सहारे जिंदा रहे थे यात्री
ट्रेन में से रिहा कराए गए एक अन्य बंधक यात्री मुहम्मद तनवीर ने न्यूज एजेंसी से कहा, “ट्रेन में जब तक यात्रियों को बंधक बनाकर रखा गया था. इस दौरान सभी यात्री सिर्फ पानी के सहारे जिंदा थे. इसके अलावा बचने की कोई उम्मीद नहीं थी.“
यह भी पढ़ेंः गाजा हो जाएगा खाली? ये देश बनेगा फिलिस्तीनियों का नया ‘घर’, ट्रंप और नेतन्याहू ने बनाया प्लान