Trending Video: देश में किसी की भी जान इतनी सस्ती हो गई है कि पहले लोगों को कार से कुचलो और फिर धार्मिक नारे लगाकर ऐसे बन जाओ जैसे कुछ हुआ ही न हो. सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पहले तो तीन लोगों को अपनी कार से बुरी तरह से कुचलता है और उसके बाद बीच रोड पर जोर जोर से धार्मिक नारे लगाने लगता है. घटना गुजरात के तीसरे सबसे बड़े शहर वडोदरा की बताई जा रही है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक प्राइवेट कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड कार से शख्स ने तीन लोगों को बुरी तरह से कुचल दिया और फिर सड़क पर जोर-जोर से नारे लगाने लगा. यह दावा इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में किया जा रहा है. नजारा देख आपका भी खून खौल उठेगा कि कोई कैसे किसी की जान से खिलवाड़ करने के बाद धार्मिक नारेबाजी कर सकता है.
तीन लोगों को कुचलने के बाद नारेबाजी करने लगा शख्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर हो सकता है आप भी अपना पारा चढ़ा बैठो. बात ही कुछ ऐसी है, जहां एक तेज रफ्तार कार ने पहले तो स्कूटी सवार तीन लोगों को टक्कर मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया. इसके बाद जब भीड़ ने उसे घेरा तो बजाए गलती मानने के वह लड़का पहले तो अंग्रेजी में बिलबिलाने लगा. इसके बाद जब लगा कि बात नहीं बन रही है तो बीच सड़क पर ही जोर-जोर से धार्मिक नारे लगाने लगा. गाड़ी ठोकने के बाद शख्स बेसुध हो गया और आंखें बंद करके जोर-जोर से धार्मिक नारेबाजी करने लगा.
चेतावनी ⚠️ वीडियो गुजरात के वडोदरा का है। जहां एक युवा ने कार से तीन इंसानों को कुचल दिया। कार डीऑन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर रजिस्टर्ड है। pic.twitter.com/crbgnyvo4y
— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) March 13, 2025
साथी ने भी किया किनारा, खुद को बचाते हुए आया नजर
लोगों ने जब देखा तो वे उसके पास आए और बीच सड़क पर चल रही इस ड्रामेबाजी को रुकवाया. वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे और कहेंगे कि बचने का कोई और बहाना लगा लेता भाई. कार सवार के साथ आगे बैठा लड़का भी इस टक्कर से इतना सहम गया कि उसने कार से बाहर निकलकर अपने हाथ खड़े कर दिए और इशारों में समझा दिया कि गाड़ी मैं नहीं चला रहा था. वीडियो में कार चालक का साथी खुद को इस दुर्घटना से दूर करता दिखाई दिया, मानो कह रहा हो कि जो करना है कार चालक के साथ करो, इसमें मेरी कोई गलती नहीं है.
यह भी पढ़ें: लड़कियों के प्राइवेट पार्ट्स ही क्यों…? बरसाने होली खेलने पहुंचे एक्टर ने शेयर किया वीडियो; महिलाओं के साथ गंदी हरकत देख यूजर्स का फूटा गुस्सा
यूजर्स ने सुनाई खरी खोटी
वीडियो को @WasimAkramTyagi नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भाई थोड़ा और जोर से लगा, मजा नहीं आया. एक और यूजर ने लिखा…सोचो, किस कदर इस पीढ़ी के बच्चे बचने के लिए धर्म का सहारा ले रहे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा..पहले तीन लोगों को कुचलो फिर नारा लगाकर साइड हो जाओ.
यह भी पढ़ें: हुस्न के साथ सुर भी! स्टेज पर दुल्हन ने अपनी आवाज से बांधा समां, पूरा ससुराल हो गया फैन- देखें वीडियो