Trending Video: शादी का लम्हा हर किसी के लिए खास होता है. चाहे दूल्हा हो या फिर दुल्हन, हर कोई इसे खूब अच्छे से भूनाना चाहता है. कई लोग डांस के तड़के से इसे खुशनुमा बनाते हैं तो कुछ लोग सबसे हटकर कुछ अलग कर बैठते हैं. जिसे देखकर मेहमान तो मेहमान ससुराल वाले भी हैरान रह जाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन को अपनी शादी वाले दिन स्टेज पर हाथ में माइक लिए गाना गाते हुए दिखाया गया है. दुल्हन का गाना और उसकी आवाज सुनकर सभी लोग हैरान रह गए और ससुराल वाले भी दुल्हन की तारीफ किए बगैर नहीं रह पाए.
स्टेज पर दुल्हन ने गाया गाना, तो हैरान हुए ससुराल वाले
वायरल वीडियो में दूल्हा दुल्हन स्टेज पर बैठे हुए हैं. तभी दुल्हन अपने हाथ में माइक लिए खड़ी होती है और म्यूजिक बजना शुरू हो जाता है. इसके बाद दुल्हन जब सुर और ताल पकड़ती है तो लगता है कि कोई सालों से प्रैक्टिस कर रही गायिका ये गाना गा रही हो. दुल्हन को गाना गाते देख स्टेज से नीचे खड़े मेहमान तो तालियों से समां बांधते ही हैं साथ ही स्टेज पर बैठा दूल्हा भी अपनी दुल्हन का ये रूप देखकर हैरान रह जाता है. इतनी मीठी आवाज सुन खुद दुल्हन की सास और ससुराल वाले भी अपनी नई नवेली बहू के दीवाने हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘गाना सुनकर सिर फोड़ लेंगे आप…’ न बोल समझ आ रहे न सिंगर, फिर भी झूम रहे लोग; वायरल हो रहा वीडियो
दूल्हा दे बैठा दिल, यूजर्स ने लुटाया प्यार
दुल्हन, सलमान खान और भाग्यश्री की आइकॉनिक फिल्म मैंने प्यार किया का दिल दीवाना सॉन्ग गाती दिख रही है. उसका गाना सुन दूल्हा भी अपनी होने वाली बीवी का दीवाना बन बैठता है. वीडियो को Naina Yadav नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…वाह भाई क्या आवाज है, मौज कर दी. एक और यूजर ने लिखा…शानदार आवाज, खूब खुश रहो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…भाई क्या आवाज है, मजा आ गया.
यह भी पढ़ें: तू भाई नहीं फरिश्ता है! अपनी बहन को कंधे पर लादे स्कूल ले जाता नन्हा सा भाई, वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल