Trending Video: पापा की परियों के आपने सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो देखे होंगे, जहां वो अपनी हरकतों से लोगों की नाक में तो दम करती ही है तो कई बार लोगों की जान लेने का सबब भी बन जाती है. हाल ही में एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो स्कूटर पर सवार होकर अपने नए शिकार पर निकली है. खास बात तो ये है कि पापा की परी को अपना शिकार मिल भी जाता है और वो झट से उसे अपने साथ उड़ा ले जाती है. जी हां, अपनी पत्नी के साथ इवनिंग वॉक कर रहे एक शख्स को ये लड़की पीछे से इतनी जोरदार टक्कर मारती है कि बेचार हवा में कई फीट उछल जाता है. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिस पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
लड़की ने पत्नी के साथ टहल रहे शख्स को मारी जोरदार टक्कर
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स अपनी पत्नी के साथ सुकून से घूम रहा है. दिन भर दुकान और ऑफिस में माथा फोड़ी करने के बाद इंसान घर पहुंचता है, खाना खाता है और फिर सुकून खोजने के लिए नाइट वॉक या इवनिंग वॉक पर निकल पड़ता है. ऐसा ही कुछ इस शख्स ने भी शायद सोचा हो. लेकिन उसे क्या पता था कि एक पापा की परी उसके सुकून की लंका लगाने के लिए उसका पीछा करते हुए आ रही है. बस फिर क्या था, शख्स अपनी पत्नी का हाथ पकड़े सुकून से घूम ही रहा होता है कि पीछे से पापा की परी आकर उसे जोरदार टक्कर मार देती है.
Didi ko koi kuch nahi bolega , galti bhaiya ki hai jo road ke chal rahe 💔 pic.twitter.com/k3Lbgt71ez
— Vishal (@VishalMalvi_) March 10, 2025
हवा में उड़ा शख्स
टक्कर मारने के बाद वहां का नजारा ऐसा होता है जैसे वहां किसी के परखच्चे उड़ गए हों. बेचारी बीवी अपने पति की टक्कर के बाद सड़क किनारे खड़ी कार में जाकर घुस जाती है, तो वहीं पति बेचारा पापा की परी के साथ हवा की सैर करने निकल पड़ता है जो कि जल्द ही गुरुत्वाकर्षण की वजह से जमीन पर आ गिरता है. वीडियो इंटरनेट पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
यह भी पढ़ें: ‘गाना सुनकर सिर फोड़ लेंगे आप…’ न बोल समझ आ रहे न सिंगर, फिर भी झूम रहे लोग; वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स ने जमकर लताड़ा
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इसलिए कहते हैं पापा की परियों को गाड़ी नहीं देनी चाहिए. एक और यूजर ने लिखा…पापा की परी तो आज सच में उड़ गई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…बेचारा पति, क्या सोचकर निकला था, क्या हो गया.
यह भी पढ़ें: तू भाई नहीं फरिश्ता है! अपनी बहन को कंधे पर लादे स्कूल ले जाता नन्हा सा भाई, वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल