भाई ने तो नासा वालों को भी फेल कर दिया! डबल डेकर ऑटोरिक्शा देख उड़ जाएंगे आपके भी होश

भाई ने तो नासा वालों को भी फेल कर दिया! डबल डेकर ऑटोरिक्शा देख उड़ जाएंगे आपके भी होश


Trending News: भारत में जुगाड़ टेक्नोलॉजी का कोई मुकाबला नहीं. यहां लोग नए नए आविष्कार और क्रिएटिव आइडियाज के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस बार जो चीज वायरल हुई है, उसने इंटरनेट की जनता को हैरान ही नहीं, बल्कि पेट पकड़कर हंसने पर भी मजबूर कर दिया है. दरअसल, एक शख्स ने ऑटो रिक्शा को ‘डबल डेकर’ बना डाला. हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने दो मंजिला ऑटो रिक्शा. आपने आजतक केवल डबल डेकर बस या फिर ट्रेन ही देखी होगी. हालांकि प्लेन में भी डबल डेकर एरिया होता है. लेकिन डबल डेकर ऑटोरिक्शा देख आपका दिमाग सच में चक्कर खा जाएगा.

कैसा दिखता है यह ‘डबल डेकर ऑटो रिक्शा’?

इस ऑटो के ऊपर की छत पर एक और छोटी सी सीटिंग एरिया बना दी गई है. निचले हिस्से में सामान्य ऑटो की तरह ही तीन यात्रियों के बैठने की जगह है, लेकिन असली ट्विस्ट ऊपर है. ऊपर की सीट तक पहुंचने के लिए एक छोटी सी सीढ़ी भी बनाई गई है. तस्वीर देखकर आपका भी मन कहीं न कहीं इस ऑटो रिक्शा में सवारी करने का करेगा.

भाई ने तो नासा वालों को भी फेल कर दिया! डबल डेकर ऑटोरिक्शा देख उड़ जाएंगे आपके भी होश

इस अनोखे डबल डेकर ऑटो को एक देसी जुगाड़ू इंजीनियर ने तैयार किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर के मुताबिक, यह ऑटो गुजरात के किसी शहर का बताया जा रहा है. हालांकि शहर की जानकारी सामने नहीं आई है.

लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन 

जैसे ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आई, लोगों ने कमेंट्स की बौछार कर दी. कुछ ने इसे ‘इंजीनियरिंग का करिश्मा’ बताया, तो कुछ ने ‘डरावना जुगाड़’ कहकर इसका मजाक उड़ाया. एक ने लिखा…”भाई, अब बस ‘ट्रिपल डेकर’ बनाना बाकी है.” एक और यूजर ने लिखा..अगर ये मुंबई में चलता तो ऊपर वाले लोग सीधे लोकल ट्रेन में कूद जाते.” तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…भारत वाले तो नासा से भी आगे हैं.

यह भी पढ़ें: ‘गाना सुनकर सिर फोड़ लेंगे आप…’ न बोल समझ आ रहे न सिंगर, फिर भी झूम रहे लोग; वायरल हो रहा वीडियो

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन