Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
By Arvind Dubey
Publish Date: Thu, 07 Mar 2024 07:29 AM (IST)
Up to date Date: Thu, 07 Mar 2024 12:42 PM (IST)
एजेंसी, श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर के श्रीनगर पहुंच गए हैं। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद यह पहला मौका है जब पीएम मोदी कश्मीर का दौरा (Modi in Kashmir) कर रहे हैं। यहां पढ़िए लाइव अपडेट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीनगर पहुंचे। श्रीनगर तकनीकी हवाई अड्डे से वह बादामी बाग चिनार कोर परिसर के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने बलिदानियों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
बख्शी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुनने आए कई युवकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मेादी की तस्वीर वाला मुखौटा मोदी मास्क लगा रखा है। कईयों की टोपी पर आई लव मोदी लिखा है।
#WATCH | J&Okay: Prime Minister Narendra Modi reaches Srinagar’s Bakshi Stadium to attend the ‘Viksit Bharat Viksit Jammu Kashmir’ program. pic.twitter.com/78WreKAzvj
— ANI (@ANI) March 7, 2024
वीडियो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोग श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में एकत्र हुए।
#WATCH | Srinagar, J&Okay: Folks gathered at Srinagar’s Bakshi Stadium to attend Prime Minister Narendra Modi’s ‘Viksit Bharat Viksit Jammu Kashmir’ program. pic.twitter.com/kBaKIPl6Hw
— ANI (@ANI) March 7, 2024
पीएम मोदी दुनिया को संदेश देंगे कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है। ‘एक भारत, सशक्त भारत’ के विचार को बल दिया जाएगा।
पर्यटन कश्मीर के लिए बहुत अहम है। यही कारण है कि सरकार विदेश में बसे भारतीयों के लिए चलो इंडिया वैश्विक अभियान का शुभारंभ करने जा रही है। इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री ने दुनियाभर में बसे भारतीयों को अपने पांच मित्रों को भारत घुमाने का आह्वान किया था।
चलो इंडिया: प्रधानमंत्री ने विदेश में बसे भारतीयों का आह्वान किया था कि वह पांच अपने साथियों को भारत लेकर आएं।
देखो अपना देश: अतुल्य भारत के तहत लोगों को अपने देश में घूमने और उसकी तस्वीरें पोर्टल पर पोस्ट करने का आह्वान किया था।
1400 करोड़ रुपये से स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजना के तहत देशभर के पर्यटन क्षेत्र के विकास की परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे।