बंगाल पुलिस ने CBI को सौंपा शाहजहां शेख, कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिया था आदेश

Sandeshkhali accused Sheikh Shahjahan: पश्चिम बंगाल में संदेशखाली कांड के आरोपी टीएमसी नेता शेख शाहजहां को बचाना ममता बनर्जी सरकार को भारी पड़ता जा रहा है। हाई कोर्ट ने कहा कि अब से थोड़ी देर में यानी शाम 4.30 बजे तक आरोपी को सीबीआई के हवाले किया जाए। देर शाम 6.50 पर सीबीआई का काफिला भबानी भवनि पुलिस मुख्यालय बाहर निकला, जिसमें शाहजहां शेख भी मौजूद था।

By Arvind Dubey

Publish Date: Wed, 06 Mar 2024 02:46 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 06 Mar 2024 06:56 PM (IST)

बंगाल पुलिस ने CBI को सौंपा शाहजहां शेख, कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिया था आदेश

एजेंसी, कोलकाता (Sheikh Shahjahan)। पश्चिम बंगाल में संदेशखाली कांड के आरोपी टीएमसी नेता शेख शाहजहां को बचाना ममता बनर्जी सरकार को भारी पड़ता जा रहा है। कोर्ट के आदेश के बावजूद शेख शाहजहां को सीबीआई को न सौंपने के मुद्दे पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सीआईडी को नोटिस जारी किया। हाई कोर्ट ने कहा कि अब से थोड़ी देर में यानी शाम 4.30 बजे तक आरोपी को सीबीआई के हवाले किया जाए। देर शाम 6.50 पर सीबीआई का काफिला भबानी भवनि पुलिस मुख्यालय बाहर निकला, जिसमें शाहजहां शेख भी मौजूद था।

संदेशखाली मामले का अपडेट…

शाहजहां को पुलिस ने सीबीआई को सौंपा

#WATCH | Kolkata, West Bengal | Sandeshkhali accused Shahjahan Sheikh being introduced out of Bhabani Bhaban Police Headquarters by the CBI workforce. He has been handed over to the CBI.

Calcutta Excessive Court docket at present noticed that investigation into the assault on ED officers ought to be… pic.twitter.com/IiZ5wk0tG3

— ANI (@ANI) March 6, 2024

संदेशखाली के आरोपी शाहजहां शेख को सीबीआई टीम भबानी भवन पुलिस मुख्यालय से बाहर ला रही है। उसको सीबीआई को सौंप दिया गया है। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने आज कहा कि ईडी अधिकारियों पर हमले की जांच सीबीआई को सौंपी जानी चाहिए।

शाहजहां शेख की हुई मेडिकल जांच

संदेशखाली के आरोपी शाहजहां शेख को एसएसकेएम अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भबानी भवन पुलिस मुख्यालय वापस लाया गया है।

सीबीआई को सौंपने की प्रक्रिया में आरोपी की मेडिकल जांच करवाई गई है। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने आज कहा कि ईडी अधिकारियों पर हमले की जांच सीबीआई को सौंपी जानी चाहिए। आरोपी शेख शाहजहां की हिरासत आज ही पूरी की जानी चाहिए।

सीबीआई टीम पहुंची पुलिस मुख्यालय

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भबानी भवन पुलिस मुख्यालय सीबीआई की टीम पहुंच गई है। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने आज कहा कि ईडी अधिकारियों पर हमले की जांच सीबीआई को सौंपी जानी चाहिए। आरोपी शेख शाहजहां को आज शाम 4:15 बजे तक हिरासत में लिया जाना चाहिए।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की