Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
By Sandeep Chourey
Publish Date: Wed, 06 Mar 2024 09:22 AM (IST)
Up to date Date: Wed, 06 Mar 2024 09:22 AM (IST)
नईदुनिया न्यूज नेटवर्क, इंदौर। एसआईपी अर्थात सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान को सामान्य नौकरीपेशा या कम आय वालों के लिए भी बचत के साथ बेहतर रिटर्न का माध्यम कहा जाता है। इसके पीछे तमाम कारण भी है। सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान म्यूच्यूअल फंड्स द्वारा प्रस्तावित एक ऐसा निवेश का जरिया होता है, जिसके माध्यम से एक व्यक्ति एक निर्धारित रकम, नियमित अंतराल में म्यूच्यूअल फंड्स की किसी स्कीम में निवेश कर सकता है। इस बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं कर सलाहकार एके गौर।
एसआईपी की किश्त 500 रुपए प्रतिमाह की मामूली रकम भी हो सकती है, जो बहुत कुछ रेकरिंग डिपाजिट (आवर्ती जमा) से मिलती-जुलती है। यह इसलिए भी आसान है क्योंकि आप अपने बैंक को ये स्थाई अनुदेश दे सकते हैं कि आपके खाते से ये रकम हर माह डेबिट (निकासी) होता रहे।
कर सलाहकार एके गौर के मुताबिक, यदि आप सही समय पर SIP शुरू कर दें तो लंबे समय में बड़ी पूंजी आपके हाथ में होगी। आमतौर पर 20 से 25 वर्ष की उम्र में कोई व्यक्ति कमाना शुरू करें तो साथ में SIP भी शुरू कर दें। 15 से 20 वर्षों में आपके हाथ में इतना रुपया होगा कि आप उसकी गिनती लाखों के पार जाकर कर सकेंगे।
बीते वर्षों के रिटर्न की दर के लिहाज से 15 वर्ष से अधिक प्रतिमाह तीन हजार की एसआईपी लगातार करने से करीब डेढ़ करोड़ की पूंजी बनाने वाले तमाम उदाहरण देखे गए हैं। इसलिए निवेश का मंत्र यह है कि भले छोटी बचत से शुरुआत करें, लेकिन जल्द से जल्द SIP शुरू करें और लंबे समय तक लगातार उसमें बने रहें। इसी के साथ यदि आपकी आय बढ़ने लगे, तो साथ में निवेश के अन्य माध्यमों में भी निवेश शुरू कर दें। कोशिश करें कि तय लक्ष्य से पहले बीच में इस एसआईपी को भुनाने की नौबत न आए।