Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
By Kushagra Valuskar
Publish Date: Tue, 27 Feb 2024 05:53 PM (IST)
Up to date Date: Tue, 27 Feb 2024 05:54 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: आजकल अस्पताल का खर्चा उठाना काफी महंगा हो गया। खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए। बड़ी बीमारियों और मेडिकल टेस्ट करवाने में ही लाखों रुपये खर्च हो जाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार एक खास स्कीम लेकर आई है। जिसका नाम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना है। इस योजना में दो लाख रुपये का इंश्योरेंस मिला है।
वहीं, इंश्योरेंस कंपनियों के प्रीमियम भी काफी महंगे हैं। ऐसे में बीमा कंपनी की स्कीम का फायदा गरीब लोग नहीं उठा पाते हैं। यही कारण है कि मोदी सरकार ने इस स्कीम को शुरू किया है। जिसमें सिर्फ 20 रुपये का निवेश करना होता है और दो लाख रुपये का बीमा दिया जाता है। यह एक एक्सीडेंटल इंश्योरेंस है।
इस स्कीम को सरकार ने 2015 में लॉन्च किया था। इस योजना का फायदा 18 से 70 साल के लोगों को मिलता है। इसका प्रीमियम बैंक खाते में देना पड़ता है। इस पॉलिसी को बैंक खाते से लिंक कर दिया जाता है। एक बार खाता लिंक होने पर 20 रुपये का प्रीमियम कटता है।
अगर इस पॉलिसी में किसी ने नॉमिनेशन किया है। सड़क हादसे में उसकी मौत या विकलांग हो जाता है। तब दो लाख रुपये का बीमा मिलता है। अगर व्यक्ति की मौत हो जाती है तो बीमा की रकम नॉमिनी को मिलती है। वहीं, दुर्घटना की वजह से शख्स आंशिक विकलांग हुआ है तो एक लाख रुपये की राशि मिलती है।