Jabalpur Information : कॉलेज की संबद्धता शुल्क जमा करने की आज अंतिम तारीख

Jabalpur Information : कॉलेज की संबद्धता शुल्क जमा करने की आज अंतिम तारीख

Jabalpur Information : कई कॉलेज प्रबंधनों का कहना है कि संबद्धता शुल्क जमा करने की तारीख बढ़ाई जाए साथ ही शुल्क को किश्तों में लिया जाए।

By Pankaj Tiwari

Publish Date: Wed, 28 Feb 2024 08:20 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 28 Feb 2024 08:20 AM (IST)

HighLights

  1. बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल ने तिथि बढ़ाई।
  2. तीन किश्तों में शुल्क लेने की बात कही गई है।
  3. बुधवार 28 फरवरी को कुछ निर्णय लिया जा सकता है।

Jabalpur Information : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने शुल्क बढ़ाने के बाद कालेजों में इसका असर दिखने लगा है। कई कॉलेजों ने संबद्धता शुल्क जमा नहीं किया है जिससे अब उन कालेजों में आगे के काेर्स संचालित करने को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। वहीं संबद्धता शुल्क जमा करने की 28 फरवरी को अंतिम तारीख है। कॉलेज संचालक अब पशोपेश में हैं कि क्या किया जाए।

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल ने तिथि बढ़ाई

कई कॉलेज प्रबंधनों का कहना है कि संबद्धता शुल्क जमा करने की तारीख बढ़ाई जाए साथ ही शुल्क को किश्तों में लिया जाए। उनका यह भी कहना है कि बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा तिथि बढ़ाई गई है साथ ही तीन किश्तों में शुल्क लेने की बात कही गई है।

बुधवार 28 फरवरी को कुछ निर्णय लिया जा सकता है

जबलपुर में एकमुश्त राशि जमा करने कहा गया है वहीं तिथि भी नहीं बढ़ाई गई है। इस मामले में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश वर्मा का कहना है कि इस संबंध में विचार चल रहा है बुधवार 28 फरवरी को इसमें कुछ निर्णय लिया जा सकता है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    पटना में 2005 में जागरण समूह के दैनिक जागरण से शुरुआत की। 2017 में दैनिक जागरण प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में सेवाएं दीं। 2023 से जागरण समूह के www.naidunia.com से जुड़े। वर्तमान में सीनियर सब एडिटर के पद पर जबलपु