IND vs ENG Ranchi Check: टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीता रांची टेस्ट, सीरीज पर भी कब्जा

IND vs ENG Ranchi Check: टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीता रांची टेस्ट, सीरीज पर भी कब्जा

IND vs ENG Ranchi Check LIVE: चौैथी पारी में टीम इंडिया को 192 रन का टारगेट मिला था, जिसे पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 26 Feb 2024 08:30 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 26 Feb 2024 01:52 PM (IST)

एक वक्त लग रहा था कि मैच फंस जाएगा, लेकिन शुभमन गिल और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी की।

HighLights

  1. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से आगे टीम इंडिया
  2. रांची टेस्ट के चौथे दिन मिली जीत

एजेंसी, रांची (IND vs ENG Ranchi Check)। रांची टेस्ट में पांच विकेट से जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। चौथे टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया को 192 रन का टारगेट मिला था, जिसे पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। एक वक्त लग रहा था कि भारतीय टीम मुश्किल में आ सकती है, लेकिन शुभमन गिल (नाबाद 52 रन) और ध्रुव जुरेल (नाबाद 39 रन) ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी कर जीत दिला दी। पूरा स्कोर कार्ड देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

IND vs ENG Ranchi Check: स्कोर कार्ड

  • पहली पारी: इंग्लैंड 353 रन, भारत 307 रन
  • दूसरी पारी: इंग्लैंड 145 रन, भारत पांच विकेट खोकर 192 रन
  • इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और जो रूट की बदौलत पहली पारी 353 रन पर खत्म हुई थी। जवाब में भारत ने 307 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर पाया और 145 रन पर ढेर हो गया। जवाब में भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए थे। भारत को चौथे दिन जीत के लिए 152 रनों की ओर दरकार थी।

    India vs England, 4th Check at Ranchi: लेटेस्ट स्कोर के लिए यहां क्लिक करें

    • ABOUT THE AUTHOR

      करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की