बेन स्टोक्स जिस नियम को हटाने की कर रहे थे मांग उसने पहुंचाया इंग्लैंड को फायदा, भारत के 4 खिलाड़ी बने शिकार

बेन स्टोक्स जिस नियम को हटाने की कर रहे थे मांग उसने पहुंचाया इंग्लैंड को फायदा, भारत के 4 खिलाड़ी बने शिकार

IND vs ENG 4th Check: रांची टेस्ट से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अंपायर्स कॉल को हटाने की मांग उठाई थी। उन्होंने राजकोट में जैक क्रॉली को अंपायर्स कॉल पर आउट दिए जाने के बाद इस नियम पर सवाल उठाए थे।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Solar, 25 Feb 2024 04:18 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 25 Feb 2024 04:18 PM (IST)

India vs England, 4th Check

HighLights

  1. भारत के चार बल्लेबाज अंपायर्स कॉल पर आउट दिए गए।
  2. भारतीय टीम को डीआरएस से फायदा नहीं मिला।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। India vs England, 4th Check: भारतीय टीम ने रांची टेस्ट में 4 विकेट LBW के जरिए गंवाए। ये चारों विकेट इंग्लैंड के गेंदबाज शोएब बशीर ने झटके। चारों ही एलबीडब्ल्यू पर भारत के बल्लेबाज ने डीआरएस लिया। हर बार अंपायर्स कॉल के जरिए इंग्लैंड को सफलता मिली। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी टीम के एक पारी में चार बल्लेबाज अंपायर्स कॉल के चलते पवेलियन लौटे हैं। इससे पहले तीन विकेट का रिकॉर्ड था। 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया के तीन बैट्समैन अंपायर्स कॉल पर आउट हुए थे।

रांची टेस्ट से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अंपायर्स कॉल को हटाने की मांग उठाई थी। उन्होंने राजकोट में जैक क्रॉली को अंपायर्स कॉल पर आउट दिए जाने के बाद इस नियम पर सवाल उठाए थे। तीसरा टेस्ट गंवाने के बाद बेन और टीम के कोच ब्रेंडन मैक्कलमने मैच रेफरी से क्रॉली को आउट दिए जाने पर बात कर दी। उन्हें जवाब मिला था कि हॉक आई प्रोजेक्सन सही थी, लेकिन फ्रेम दिखाने में मिस्टेक हुई।

कौन-से खिलाड़ी अंपायर्स कॉल का बने शिकार

रांची टेस्ट में शुभमन गिल, रजत पाटीदार, रविचंद्रन अश्विन और आकाश दीप एलबीडब्ल्यू आउट दिए गए। चारों ने रिव्यू लिया और अंपायर्स कॉल इंग्लैंड टीम के पक्ष में गई। चारों ही सफलता शोएब बशीर को मिली।

अंपायर्स कॉल क्या है?

अंपायर्स कॉल डीआरएस में अंपायर को फैसला लेने में संदेह का फायदा देती है। बॉल का 50% पार्ट स्टंप्स पर लगने पर मैदानी अंपायर की कॉल की मान्यता होती है। अगर बल्लेबाज को एलबीडब्ल्यू दिया जाता है। वह डीआरएस लेता है। तब तीसरा अंपायर रिप्ले देखता है। इसमें गेंद स्टंप्स को छूकर जा रही है तो उसे अंपायर्स कॉल माना जाता है। अगर अंपायर गेंद को छूकर जाने पर LBW आउट नहीं देता है तो भी फैसला सही होता है। 1 अक्टूबर 2016 से यह नियम लागू हुआ है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह