Jaya Bachchan wished to hitch the military and never movies | फिल्मों में नहीं आर्मी में जाना चाहती थीं जया बच्चन: नातिन नव्या नंदा के पॉडकास्ट में बोलीं- उन दिनों केवल नर्स के लिए ही भर्ती चालू थी

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वेटरन एक्ट्रेस जया बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन नंदा हाल ही में पोती नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट शो में एक बार फिर से नजर आईं। शो में बातचीत के दौरान, तीनों ने जेंडर के नाम पर फैली रूढ़िवादिता के बारे में बात की साथ ही अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। श्वेता नंदा ने सबसे पहले इस बात की शुरुआत की उन्होंने कहा- मां फिल्मों में नहीं बल्कि आर्मी में जाना चाहती थीं।

उन्होंने कहा- लेकिन उस समय केवल नर्स बनने के लिए भर्ती मिल रही थी। श्वेता ने कहा कि कैसे कुछ स्कूल में सब्जेक्ट थे, जो केवल महिलाएं कॉलेज में लेती थीं जबकि कुछ सब्जेक्ट केवल पुरुषों के लिए होते थे। जया ने पुरुष-प्रधान क्षेत्रों में महिलाओं के सामने आने वाली समस्याओं पर बात की।

श्वेता बच्चन ने बताया कि पहले ये देखने में अजीब लगता था कि कार में जब एक आदमी बैठा हो और गाड़ी औरत चला रही हो। ऐसा पहले होता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। हम बहुत आगे बढ़ चुके हैं।

इसी बीच जया बच्चन ने आर्मी में जाने की अपनी इच्छा के बारे में खुलकर बताया। उन्होंने कहा- उस समय लड़का-लड़की में भेदभाव के कारण उन्हें कई चीजों का सामना करना पड़ा।

औरतों के लिए केवल नर्सिंग की जॉब होती थी- जया बच्चन

जया बच्चन ने कहा- मुझे आज भी वो समय याद है जब मैं बहुत निराश थी क्योंकि मैं आर्मी में जाना चाहती थी। लेकिन उस समय वो महिलाओं को केवल बतौर नर्स ही भर्ती करते थे। जया ने पारंपरिक रूप से पुरुष-प्रधान क्षेत्रों में महिलाओं के सामने आने वाली बाधाओं के बारे में बात की।

पहले सीजन के आखिरी एपिसोड में नजर आई थीं जया बच्चन

पॉडकास्ट के लास्ट एपिसोड में नव्या के साथ उनकी नानी जया बच्चन और मां श्वेता नंदा भी थीं। जया बच्चन ने कहा था कि उन्हें इस बात से कोई समस्या नहीं है कि उनकी नातिन शादी के पहले ही कभी मां बन जाए। उनका कहना है कि किसी भी रिलेशनशिप को लंबे समय तक चलाने के लिए फिजिकल अट्रेक्शन और फिजिकल रिलेशन बहुत जरूरी है।