Indore Kirana Bazar Price: इंदौर में काजू डब्ल्यू 240 नंबर घटकर 760-800, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 680 से 700, काजू डब्ल्यू 300 नंबर 670-680, काजू जेएच 590-600 टुकड़ी 530-550 रुपये प्रति किलो रह गया।
By Lokesh Solanki
Publish Date: Sat, 24 Feb 2024 02:35 AM (IST)
Up to date Date: Sat, 24 Feb 2024 02:35 AM (IST)
Indore Kirana Bazar Price: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। वैवाहिक सीजन के बावजूद काजू में उठाव बेहद सुस्त बना हुई है, जबकि बाजार में इसकी आवक अच्छी होने के कारण स्टाक बढ़ता जा रहा है। इसमें विशेष रूप से जेएच और टुकड़ी काजू खूब आ रहे हैं। इधर, बाजार धनतंगी की चपेट में आने के कारण कई काजू व्यवसायी दामों में कटौती कर स्टाक हल्का करने में जुट गए हैं। इसके चलते शुक्रवार को काजू के दामों में करीब 10 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई। इंदौर में काजू डब्ल्यू 240 नंबर घटकर 760-800, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 680 से 700, काजू डब्ल्यू 300 नंबर 670-680, काजू जेएच 590-600 टुकड़ी 530-550 रुपये प्रति किलो रह गया।
व्यापारियों का कहना है कि देशभर में कच्चे काजू की आवक खूब होने के कारण पिछले दो सालों में काजू की फैक्ट्रियां भी बड़ी मात्रा में शुरू हो गई है। इंदौर के आसपास भी काजू की कुछ फैक्ट्रियां होने से भी काजू की सप्लाई बढ़ गई है। हालांकि वर्तमान दामों पर ज्यादा मंदी की गुंजाइश कम है क्योंकि तरबूज मगज महंगा होने के कारण हलवाइयों की डिमांड काजू की तरफ मुड़ना है। दूसरी ओर हाल ही में केन्द्र सरकार ने 2024-25 के मार्केटिंग सीजन के लिए गन्ना का एफआरपी बढ़ाकर 340 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है जो 2023-24 सीजन की तुलना में आठ प्रतिशत अधिक है।
वर्ष 2023 में महाराष्ट्र एवं कर्नाटक जैसे प्रमुख शकर उत्पादक राज्यों में बारिश कम होने तथा मौसम गर्म एवं शुष्क रहने से गन्ना की फसल को काफी नुकसान हुआ जिससे वहां शकर के उत्पादन में गिरावट आने की संभावना है। सरकार ने शकर के निर्यात पर अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। आमतौर पर गन्ना के एफआरपी की घोषणा मई-जून में की जाती है लेकिन इस बार फरवरी में ही हो गई ताकि किसानों को गन्ना का क्षेत्रफल बढ़ाने का प्रोत्साहन मिल सके और देश में शकर का बेहतर उत्पादन सुनिश्चित हो सके। खुले बाजारों में शकर की मांग बेहद सुस्त बनी हुई है, जिससे शकर के दामों में स्थिरता देखी गई। शकर नीचे में 3700 तथा ऊपर में 3775 रुपये प्रति क्विंटल तक बोली गई।
नारियल में फिलहाल ग्राहकी कमजोर है लेकिन अगले सात-आठ दिनों में होली पूर्व की मांग बढ़ने की संभावना है। खोपरा गोला और बूरे में कारोबार सामान्य रहा। भाव में स्थिरता रही। नारियल की आवक दो गाड़ी की रही। नारियल 120 भरती 1400-1450, 160 भरती 1450-1500, 200 भरती 1550-1600, 250 भरती 1650-1700 रुपये प्रति बोरी के भाव रहे। खोपरा गोला बक्सा 115-125 कट्टे 105-107 रुपये प्रति किलो और खोपरा बूरा 2400-4450 रुपये प्रति (15 किलो) के भाव रहे।