Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
By Anurag Mishra
Publish Date: Fri, 23 Feb 2024 03:33 PM (IST)
Up to date Date: Fri, 23 Feb 2024 03:33 PM (IST)
डिजिटल डेस्क, इंदौर। PM Modi in Varanasi Dwell updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आए हैं। उन्होंने शुक्रवार को अमूल प्लांट सहित 13202 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात वाराणसी को दी। आज संत गुरु रविदास की 647वीं जयंती है। इस दौरान उन्होंने संत रविदास की आदमकद मूर्ति का अनावरण किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ थे।
पीएम मोदी गुजरात का दौरा खत्म कर गुरुवार रात 9.45 बजे सीधे वाराणसी पहुंचे। वह बाबत एयरपोर्ट पर उतरकर बरेका गेस्ट हाउस के लिए निकले। इस दौरान रास्ते में उन्होंने फुलवरिया फोरलेन पर चल रहे काम का जायजा लिया। इस दौरान पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए खड़े लोगों का उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
#WATCH | Throughout a public rally in Varanasi, PM Modi says”…Uttar Pradesh has determined to present 100% seats to Modi, to NDA (in Lok Sabha elections).” pic.twitter.com/eBCHclJlJq
— ANI (@ANI) February 23, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि अबकी बार मोदी की गारंटी है कि हर लाभार्थी को शत प्रतिशत लाभ मिलेगा। यूपी ने भी सारी सीटें मोदी को देना निर्णय किया है। इस बार यूपी शत प्रतिशत सीटें एनडीए को दान करने वाले है। भाइयों और बहनों मोदी का तीसरा काल भारत के सामर्थ्य का सबसे प्रखर कालखंड होने वाला है। इसमें भारत का आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक हर क्षेत्र नई बुलंदियों पर पहुंचेगा।
#WATCH | Varanasi | PM Modi assaults Congress MP Rahul Gandhi, says,”Congress’ Yuvraj says that youth of Kashi & UP are ‘nashedi’. What sort of language is that this?. Now they’re taking out their frustration on the youth of Uttar Pradesh. The youth of UP are busy in constructing a… pic.twitter.com/KsCGQe3J0C
— ANI (@ANI) February 23, 2024
पीएम मोदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के युवराज कहते हैं कि काशी और यूपी के युवा ‘नशेड़ी’ हैं। यह कैसी भाषा है?। अब वे अपनी हताशा उत्तर प्रदेश के युवाओं पर निकाल रहे हैं। यूपी के युवा विकसित राज्य बनाने में जुटे हैं।