Salman Khan noticed at airport crack and article 370 screening | सेलेब्स स्पॉटेड: फंकी लुक में दिखे सलमान खान, स्क्रीनिंग में ट्रेडिशनल लुक में दिखीं नोरा फतेही, पति के साथ नजर आईं यामी गौतम
1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सलमान खान आज यानी 23 फरवरी को मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। इस दौरान वो फंकी लुक में दिखाई दिए। वीडियो में सलमान अपनी कार से उतरने के बाद वहां मौजूद लोगों की तरफ देखकर मुस्कुराए और इसके बाद वो पॉलिटिशियन बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी से मिलते हैं। सलमान खान का वीडियो वायरल होने के बाद उनके फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं।

फंकी लुक में मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे सलमान खान।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, SRK और सलमान स्टारर एक्शन स्पाई फिल्म टाइगर वर्सेस पठान साल 2026 में फ्लोर पर जाएगी। फिल्म को 100 दिनों के शेड्यूल में शूट किया जाएगा
फिल्म ‘क्रैक’ की स्क्रीनिंग में पहुंचे सेलेब्स
विद्युत जामवाल स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘क्रैक: जीतेगा तो जिएगा’ सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। इसी बीच बीती रात क्रैक की स्क्रीनिंग रखी गई। स्क्रीनिंग में, फिल्म के लीड स्टार अर्जुन रामपाल के साथ उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स और उनकी बेटियां माहिका और मायरा रामपाल भी नजर आईं। नीले रंग का सूट पहने एक्टर अपनी बेटियों और गर्लफ्रेंड के साथ दिखे। स्क्रीनिंग के मौके पर नोरा फतेही रेड ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखीं।

रेड साड़ी पहने नजर आईं नोरा फतेही।

परिवार के साथ दिखे अर्जुन रामपाल।
फिल्म ‘370 आर्टिकल’ की स्क्रीनिंग
कल यानी गुरुवार की रात यामी गौतम स्टारर फिल्म 370 आर्टिकल की स्क्रीनिंग रखी गई। आर्टिकल 370 की स्क्रीनिंग में यामी गौतम के साथ-साथ उनकी फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पहुंची थी। स्क्रीनिंग में अपने पति आदित्य धर के साथ पहुंची थी। दोनों ने पैपराजी के सामने पोज भी दिए। यामी गौतम का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिला। एक्ट्रेस ने रेड सूट कैरी किया था जिसके दुपट्टे के साथ एक्ट्रेस अपना बेबी बंप छिपाती नजर आई। स्क्रीनिंग में अरुण गोविल भी नजर आए। बता दें कि एक्टर अपनी पत्नी के साथ यहां पहुंचे थे।

पति के साथ स्क्रीनिंग के मौके पर दिखीं यामी गौतम।

मृणाल ठाकुर भी डेनिम लुक में स्क्रीनिंग में पहुंचीं।

सनी कौशल भी चेक शर्ट-जीन्स पहने स्क्रीनिंग में शामिल हुए।

एक्टर अरुण गोविल ने भी स्क्रीनिंग में शिरकत की।

