Indian Railway: खाटू श्याम जी और सालासर बालाजी जुड़ेंगे रेल लाइन से, बोर्ड की बैठक में रेलवे का बड़ा फैसला

Indian Railway: पिलानी, खाटूश्यामजी तीथ और सालासर बालाजी तीर्थ को रेल लाइन से जोड़ने का फैसला रेलवे बोर्ड की बैठक में किया गया है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Thu, 22 Feb 2024 12:49 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 22 Feb 2024 12:49 PM (IST)

Indian Railway: खाटू श्याम जी और सालासर बालाजी जुड़ेंगे रेल लाइन से, बोर्ड की बैठक में रेलवे का बड़ा फैसला
ये तीनों स्थान राजस्थान के शेखावाटी में आते हैं।

HighLights

  1. राजस्थान के शेखावाटी को मोदी सरकार की बड़ी सौगात
  2. रेल लाइन से जुड़ेंगे तीन विश्व प्रसिद्ध स्थान
  3. देश का सबसे पुराना प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान पिलानी भी रेल लाइन से जुड़ेगा

एजेंसी, नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड ने अपनी बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए राजस्थान के तीन स्थानों को रेल लाइन से जोड़ने का फैसला किया है। इनमें शामिल हैं – पिलानी, खाटूश्यामजी तीथ और सालासर बालाजी तीर्थ।

पिलानी देश का सबसे पुराना प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान है। बता दें, ये तीनों स्थान राजस्थान के शेखावाटी में आते हैं। इस तरह मोदी सरकार ने शेखावाटी को बड़ी सौगात दी है।

naidunia_image

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की