काम की खबर: जानें क्या होता है ब्लू आधार कार्ड, 5 साल से छोटा है आपका बच्चा तो ऐसे करें अप्लाई
Blue Aadhar Card 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के नामांकन के लिए बायोमेट्रिक जानकारी एकत्र नहीं की जाती है।
By Sandeep Chourey
Publish Date: Thu, 22 Feb 2024 09:19 AM (IST)
Up to date Date: Thu, 22 Feb 2024 09:44 AM (IST)

HighLights
- आज हर सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है।
- आधार कार्ड में किसी भी व्यक्ति की पहचान से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध रहती है।
- UIDAI की ओर से जारी 12 अंकों के आधार नंबर को भी दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है।
डिजिटल डेस्क, इंदौर। बीते कुछ सालों में आधार कार्ड देश में एक महत्वपूर्ण नो योर कस्टमर (KYC) दस्तावेज के रूप में उभरा है। आज हर सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। आधार कार्ड में किसी भी व्यक्ति की पहचान से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध रहती है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से जारी 12 अंकों के आधार नंबर को भी दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है। पहली श्रेणी वयस्कों के लिए तैयार की गई है, जिसमें मानक आधार कार्ड शामिल है। वहीं दूसरी श्रेणी को बच्चों को लिए डिजाइन किया गया है, जिसे बाल आधार कार्ड भी कहा जाता है।
जानें क्या है Blue Aadhar Card
यूआईडीएआई की वेबसाइट के मुताबिक, 5 साल से कम उम्र के बच्चों का जो आधार तैयार किया जाता है, वह नीले अक्षरों में तैयार होता है। यही कारण है कि इसे Blue Aadhar Card कहा जाता है। इस आधार कार्ड को माता-पिता की पहचान के साथ अपडेट किया जाता है। 5 वर्ष की उम्र के बाद बच्चे का यह Blue Aadhar Card मानक आधार कार्ड में तब्दील कर दिया जाता है।
आधार अधिनियम, 2016 की धारा 3(1) के अनुसार, देश का हर निवासी नामांकन की प्रक्रिया के दौरान अपनी जनसांख्यिकीय जानकारी और बायोमेट्रिक जानकारी जमा करके बच्चों सहित आधार संख्या प्राप्त करने का हकदार है। 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के नामांकन के लिए बायोमेट्रिक जानकारी एकत्र नहीं की जाती है, यही कारण है कि बच्चे का आधार नंबर माता-पिता में से किसी एक के आधार से लिंक होता है।
ऐसे तैयार करें Blue Aadhar Card
- यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं:
- “मेरा आधार” ऑप्शन पर क्लिक करें और “अपॉइंटमेंट बुक करें” पर क्लिक करें।
- यहां “बाल आधार” का विकल्प चुनें और “नया आधार” बनवाने के जरूरी एंट्री भरें।
- “परिवार के मुखिया के साथ संबंध” के अंतर्गत, “बच्चा (0-5 वर्ष)” चुनें।
- 5 साल से छोटे बच्चे का संपूर्ण विवरण भरें।
- नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर सुविधाजनक तारीख और समय चुनें।
- यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर आप नजदीकी आधार सेवा केंद्र के बारे पता कर सकते हैं।


