Highest-Paid OTT Actors Upcoming Hindi Internet Collection 2024 Record Launch Dates | बोल्डनेस के कारण सलमान OTT से दूर: अजय देवगन ने पहली वेबसीरीज में लिए थे 125 करोड़, सिटाडेल के लिए सामंथा की फीस 10 करोड़

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पिछले 2-3 सालों में OTT की दुनिया में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इसके जरिए नए एक्टर्स को अपना टैलेंट दिखाने का मौका तो मिला ही है। साथ ही टॉप स्टार्स भी OTT की तरफ रुख कर चुके हैं। पहले इसे नए एक्टर्स के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म माना जा रहा था, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

अब बड़े और स्थापित एक्टर्स भी OTT का रुख कर रहे हैं। OTT प्लेटफॉर्म्स को इन स्टार्स की पॉपुलैरिटी का फायदा उठाने का मौका मिल गया है, जिसके कारण वो उन्हें मुंहमांगे पैसे ऑफर कर रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु का है जिन्हें अपने अपकमिंग OTT प्रोजेक्ट सिटाडेल: इंडिया के लिए 10 करोड़ की फीस दी जा रही है।

अजय देवगन तो OTT के भी टॉप स्टार हैं, जिन्होंने 2022 में आई वेबसीरीज रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस से अपना डिजिटल डेब्यू किया था। इसके लिए इन्होंने OTT प्लेटफॉर्म से 125 करोड़ रुपए की डील की थी।

वहीं, सलमान खान ऐसे स्टार हैं जो कि वेबसीरीज में कभी काम नहीं करना चाहते, क्योंकि उन्हें इस प्लेटफॉर्म के बोल्ड कंटेंट से दिक्कत है।

OTT पर चमक रहे हैं कौन से बड़े स्टार्स, कितनी है इनकी फीस और आगे कौन से स्टार्स की OTT पर फिल्में या वेबसीरीज रिलीज होने वाली है। आइए नजर डालते हैं…

OTT पर फीस के मामले में टॉप पर हैं अजय देवगन

अजय देवगन ने 2022 में वेबसीरीज रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस से अपना डिजिटल डेब्यू किया था। इस सीरीज के लिए OTT प्लेटफॉर्म ने उनसे 125 करोड़ रु. की डील की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें वेबसीरीज में काम करने के लिए प्रति एपिसोड 18 करोड़ रुपए दिए गए थे।

OTT के इतिहास में आज तक इतनी ज्यादा फीस किसी स्टार को नहीं दी गई है। रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस 35.2 मिलियन व्यूअरशिप के साथ 2022 की टॉप वेबसीरीज थी।

सामंथा OTT की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस

फीस के मामले में अजय देवगन मेल एक्टर्स में तो सामंथा रुथ प्रभु एक्ट्रेसेस में आगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ एक्ट्रेस सामंथा इस साल रिलीज होने वाली अमेजन प्राइम की मच अवेटेड सीरीज सिटाडेल: इंडिया के लिए 10 करोड़ रु. चार्ज कर रही हैं। सामंथा का ये दूसरा OTT प्रोजेक्ट है।

इससे पहले वो 2021 में आई द फैमिली मैन 2 में नजर आई थीं। इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में सामंथा को राजी के रोल में देखा गया था जिसके लिए उन्हें 4 करोड़ रु. की फीस दी गई थी। अब दूसरी वेबसीरीज के लिए ही सामंथा की फीस डबल से भी ज्यादा बढ़ा दी गई है।

सिर्फ पैसों के लिए नहीं, नई पहचान के लिए OTT पर आए सितारे

ऐसा नहीं है कि बड़े सितारे केवल पैसों के लिए ही OTT का रुख कर रहे हैं। कई स्टार्स ऐसे हैं जिन्हें टैलेंट होने के बावजूद फिल्मों में मनचाहा काम नहीं मिल रहा था। वहीं, कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं जो 90 के दशक में बॉलीवुड में टॉप पर थे, लेकिन बाद में इन्हें काम नहीं मिला। OTT के जरिए बॉबी देओल, सुष्मिता सेन, मनोज बाजपेयी जैसे स्टार्स के करियर को जीवनदान मिला है जो टैलेंटेड होने के बावजूद अच्छी फिल्मों में काम करने को तरस रहे थे।

90 के दशक की कई एक्ट्रेसेस को मिला कमबैक का मौका

सुष्मिता सेन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1996 में आई फिल्म दस्तक से की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं। साल 2015 में फ्लॉप फिल्मों से परेशान सुष्मिता ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया। सुष्मिता ने साल 2019 में आर्या से एक्टिंग में वापसी की। अब तक शो के तीन सीजन आ चुके हैं जिनमें उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई। 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक रवीना टंडन ने थ्रिलर सीरीज अरण्यक से OTT डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने फीमेल पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी।

करिश्मा कपूर ने आठ साल के एक्टिंग ब्रेक के बाद 2020 में ऑल्ट बालाजी की सीरीज मेंटलहुड से एक्टिंग में वापसी की थी। 2024 में वो वेबसीरीज मर्डर मुबारक में दिखेंगी। ए सूटेबल बॉय एक ब्रिटिश टीवी सीरीज थी, लेकिन भारत में ये सीरीज साल 2020 में रिलीज हुई। इसमें तब्बू ने सईदा बाई की भूमिका निभाई है और उनकी परफॉर्मेंस सीरीज में मेन अट्रैक्शन थी।

माधुरी दीक्षित ने सीरीज द फेम गेम से ओटीटी पर डेब्यू किया था। 90 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर राज करने वाली माधुरी ने फिल्म नचले से बॉलीवुड में कमबैक किया था। इसके बाद उन्हें इक्का-दुक्का फिल्मों में देखा गया, लेकिन कोई ऐसे रोल नहीं मिल रहे थे जिससे माधुरी अपनी दमदारी वापसी कर पाईं।

द फेम गेम के जरिए उन्हें दोबारा अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला था। इसी तरह जूही, पूजा भट्ट और काजोल जैसी 90 के दशक की एक्ट्रेसेस के OTT डेब्यू भी सफल साबित हुए हैं।

एक्ट्रेसेस की OTT की तरफ बढ़ती दिलचस्पी के बारे में जब हमने बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट जोगिंदर टुटेजा से बात की तो उन्होंने कहा, ‘बेशक ये प्लेटफॉर्म उन एक्ट्रेसेस के लिए काफी अच्छा प्लेटफॉर्म साबित हुआ है जिनके पास सालों से काम नहीं था। दूसरी तरफ OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए भी ये फायदेमंद है; क्योंकि किसी भी प्रोजेक्ट से किसी चर्चित स्टार के जुड़ने से उसकी वैल्यू बढ़ जाती है, जैसे वेबसीरीज आर्या को ही ले लीजिए। इस वेबसीरीज से जब सुष्मिता सेन जुड़ीं तो काफी चर्चा हुई।’

द फैमिली मैन से मनोज बाजपेयी को मिली सक्सेस

वेबसीरीज फैमिली मैन की सक्सेस ने मनोज बाजपेयी के फिल्मी करियर की दिशा बदलकर रख दी। उन्होंने इससे पहले कई फिल्मों में काम किया था, लेकिन उनके टैलेंट को वो सम्मान बॉलीवुड में नहीं मिला जो मिलना चाहिए था। 2020 में आई वेबसीरीज फैमिली मैन की सक्सेस ने मनोज को स्टार बना दिया।

इस सीरीज में उन्होंने इंटेलिजेंस ऑफिसर श्रीकांत तिवारी की भूमिका निभाई है। पहले सीजन के लिए मनोज बाजपेयी को ज्यादा फीस नहीं मिली थी, लेकिन फैमिली मैन 2 की सक्सेस के बाद उन्हें उस सीजन के लिए 10 करोड़ रुपए फीस मिलने की बात सामने आई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब मनोज बाजपेयी को एक वेब सीरीज में काम करने के लिए 20 करोड़ तक ऑफर किए जा रहे हैं।

मनोज बाजपेयी के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी को OTT पर काफी लोकप्रियता मिली। द सेक्रेड गेम्स 1, द सेक्रेड गेम्स 2 जैसी वेबसीरीज ने उन्हें फिल्मों के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी सफलता दिलाई थी। उनके अलावा सैफ अली खान को द सेक्रेड गेम्स में काफी पसंद किया गया था। ये सीरीज 2018 की सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज में से एक थी।

सलमान बोल्ड कंटेंट के कारण OTT से दूर, अक्षय ने की थी 90 करोड़ की डील

OTT की जबरदस्त लोकप्रियता के बीच बॉलीवुड के कुछ ऐसे भी सितारे हैं जो अब तक किसी वेबसीरीज प्रोजेक्ट में नजर नहीं आए हैं। इनमें बॉलीवुड के तीनों खान सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान शामिल हैं। सलमान खान कई मौकों पर ये बात साफ कर चुके हैं कि उन्हें OTT के बोल्ड कंटेंट से दिक्कत है, इसलिए वो कभी ऐसे किसी प्रोजेक्ट से नहीं जुड़ेंगे जो वो परिवार के साथ बैठकर नहीं देख पाएं। वो फिल्मों में काम करके ही खुश हैं।

शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने बार्ड ऑफ ब्लड, क्लास ऑफ 83, बेताल और भक्षक जैसी वेबसीरीज और फिल्में OTT के लिए प्रोड्यूस की हैं, लेकिन वो खुद अब तक वेबसीरीज की दुनिया से दूर हैं।

आमिर खान ने भी कई मौकों पर कहा है कि वो मीडियम देखकर प्रोजेक्ट नहीं चुनते हैं। अगर भविष्य में उन्हें किसी वेबसीरीज में काम करने का मौका मिला तो वो इस पर विचार करेंगे, लेकिन फिलहाल उनका फोकस इस मीडियम पर नहीं है।

इसी तरह अमिताभ बच्चन भी वेब सीरीज से दूर हैं। उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति के जरिए टीवी की दुनिया में तो कदम रखा था, लेकिन OTT पर फिलहाल काम करने का उनका कोई इरादा नहीं है।

अक्षय कुमार भी OTT से दूर हैं। उन्हें इसमें दिलचस्पी थी, लेकिन अब तक वो इस प्लेटफॉर्म के लिए काम नहीं कर पाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2019 में अक्षय ने OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो के साथ 90 करोड़ रुपए की डील भी साइन की थी, लेकिन बात नहीं बनी।

अक्षय को वेबसीरीज के स्क्रीनप्ले से दिक्कत थी। काफी कोशिशों के बाद भी मामला जम नहीं पाया तो ये प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया और अक्षय का OTT डेब्यू नहीं हो पाया। उम्मीद है कि आने वाले सालों में वो किसी वेबसीरीज का हिस्सा बने नजर आएं।

क्या OTT भी स्टार सेंट्रिक हो जाएगा?

इस सवाल का जवाब जब हमने ट्रेड एनालिस्ट जुगिंदर टुटेजा से पूछा तो उन्होंने कहा, ऐसा बिल्कुल नहीं होगा। फिल्मों की तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म कभी स्टार सेंट्रिक नहीं हो पाएंगे। हालांकि स्टार की फेस वैल्यू के जरिए इन प्लेटफॉर्म्स को अपने सब्सक्रिप्शन बढ़ाने में अब तक मदद मिली है और ये आगे भी जारी रहेगा।

2023 की तरह 2024 में भी कुछ फिल्में सीधे OTT पर रिलीज होने का ट्रेंड बरकरार रहेगा। इनमें से एक बड़ी फिल्म चकदा एक्सप्रेस है, जिससे छह साल बाद अनुष्का शर्मा फिल्मों में कमबैक कर रही हैं। उनकी बतौर लीड एक्ट्रेस पिछली फिल्म जीरो थी। इसके अलावा कृति सेनन की फिल्म दो पत्ती भी सीधे OTT पर आएगी।

इस फिल्म के जरिए काजोल और कृति 8 साल बाद साथ काम करेंगे। इससे पहले दोनों 2015 में रिलीज हुई रोहित शेट्‌टी की फिल्म दिलवाले में साथ काम कर चुके हैं।

आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म महाराजा भी सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

देश में OTT के दर्शक कितनी तेजी से बढ़े हैं?

विभिन्न मीडिया रिसर्च के अनुसार, साल 2019 में भारत में OTT वीडियो स्ट्रीमिंग यूजर्स की संख्या लगभग 17 करोड़ थी, जबकि 2025 तक इनकी संख्या 26.4% की दर से बढ़ने की संभावना है। ओरमैक्स के अनुसार लॉकडाउन के दौरान ही लगभग 1.2 करोड़ लोगों ने वेबसीरीज देखने के लिए लॉग इन किया।

खास बात यह है कि OTT प्लेटफॉर्म को युवाओं से ज्यादा अधेड़ उम्र के लोग तेजी से स्वीकार कर रहे हैं। रिसर्च फर्म कंतर की साल 2019 की रिपोर्ट के अनुसार 35 से 44 और 45 से 54 साल के लोगों ने क्रमश: 18 और 63% की दर से OTT को एक्सेप्ट किया है।

theglobalstatistics.com की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2024 तक तकरीबन 45 करोड़ OTT सब्सक्राइबर्स हैं। डिज्नी+हॉटस्टार भारत का टॉप OTT प्लेटफॉर्म है, जिसका 41% मार्केट पर कब्जा है। 24% मार्केट पर कब्जे के साथ इरोजनाउ दूसरे नंबर पर है। अमेजन प्राइम वीडियो के पास 9% मार्केट शेयर और नेटफ्लिक्स के पास 7% मार्केट है।

OTT प्लेटफॉर्म 20 हजार करोड़ का मार्केट

वर्तमान में भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई OTT इंडस्ट्री है। 2018 तक भारत में OTT प्लेटफॉर्म्स का मार्केट 2150 करोड़ रुपए का था। 2019 के अंत में ये बढ़कर 2185 करोड़ रुपए का हो गया। यानी, एक साल में 35 करोड़ का इजाफा।

इसके बाद भी अकाउंटिंग फर्म प्राइसवाटर हाउस कूपर्स ने 2023 तक इस मार्केट के 11 हजार 977 करोड़ रुपए का होने का अनुमान लगाया था, लेकिन कोरोना काल में OTT प्लेटफॉर्म्स को तेजी से यूजर मिले हैं। इससे ये आंकड़ा और बढ़ गया। 2023 तक ये आंकड़ा ढाई बिलियन डॉलर, यानी 20 हजार 737 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है।