Gwalior Accident Information: ट्रैक्टर ने बाइकसवार को मारी टक्कर, मौत

Gwalior Accident Information:ग्वालियर हाईवे पर भरतरी पुल के पास बुधवार की दोपहर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार एक युवक की मौत और एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया जिसका ग्वालियर में उपचार किया जा रहा है।

By anil tomar

Publish Date: Thu, 22 Feb 2024 08:14 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 22 Feb 2024 08:14 AM (IST)

Gwalior Accident News: ट्रैक्टर ने बाइकसवार को मारी टक्कर, मौत

Gwalior Accident Information: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्वालियर हाईवे पर भरतरी पुल के पास बुधवार की दोपहर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार एक युवक की मौत और एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया जिसका ग्वालियर में उपचार किया जा रहा है। झांसी के तोपखाना बाजार निवासी पीयूष पाल (19) पुत्र राकेश पाल, अपने एक दोस्त के साथ झांसी से ग्वालियर की तरफ बाइक से जा रहा था।

वह भरतरी पुल के पास पहुंचा ही था कि एक अनिंयत्रित ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। टककर लगने से बाइक पर सवार पीयूष और उनका दोस्त उचटकर दूर जा गिरे। इस हादसे में पीयूष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोस्त गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची आंतरी पुलिस घायल को ग्वालियर अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं घायल की हालत भी गंभीर बनी हुई है। वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर को मौके पर ही छोड़कर भाग गया जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

गोहिंदा गांव का निवासी 25 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार युवक परवेंद्र सिंह जाटव पुत्र राजेंद्र सिंह जाटव मंगलवार को बाइक से आया हुआ था जो शाम 7:00 बजे के लगभग अपने गांव गोहिंदा के लिए वापस जा रहा था तभी भितरवार करेरा मुख्य सड़क मार्ग पर गोहिंदा गांव से कुछ दूरी पहले पडने वाली नहर की पुलिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार उक्त युवक को टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

  • ABOUT THE AUTHOR

    2000 से पत्रकारिता में हूं। दैनिक जागरण झांसी, नवभारत में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। दैनिक भास्कर भीलवाड़ा, अजमेर में रिपोर्टर रहा। 2007 से 2013 तक दैनिक भास्कर के मुरैना कार्यालय में ब्यूरो चीफ के रूप मे