मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव बोले- कुछ लोगों का मन डांवाडोल है, आज नहीं तो कल भाजपा में आएंगे

मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव ने पूर्व सीएम कमल नाथ और सांसद नकुल नाथ का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोगों का मन डांवाडोल है, लेकिन आज नहीं तो कल वो भी भाजपा में आएंगे।

By Hemant Kumar Upadhyay

Publish Date: Thu, 22 Feb 2024 06:56 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 22 Feb 2024 06:56 AM (IST)

मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव बोले- कुछ लोगों का मन डांवाडोल है, आज नहीं तो कल भाजपा में आएंगे

HighLights

  1. मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने कमल नाथ पर साधा निशाना :
  2. एक मार्च को लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे पैसे
  3. मप्र के सीएम डा. मोहन यादव ने बुधवार को कमल नाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में रोड शो किया।

नईदुनिया प्रतिनिधि, छिंदवाड़ा । मप्र के सीएम डाॅ. मोहन यादव ने बुधवार को कमल नाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में रोड शो किया। उन्होंने कहा कि जो भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं, उनका स्वागत है। इसलिए नहीं कि पार्टी बढ़ रही है, बल्कि इसलिए क्योंकि ये लोग देश के विकास में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने पूर्व सीएम कमल नाथ और सांसद नकुल नाथ का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोगों का मन डांवाडोल है, लेकिन आज नहीं तो कल वो भी भाजपा में आएंगे।

पोला ग्राउंड पर आयोजित मुख्य समारोह में मंच पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री व कमल नाथ के करीबी अज्जू ठाकुर समेत अमरवाड़ा ब्लाक के 12 सरपंच भाजपा में शामिल हुए। पांढुर्णा के 12 पार्षदों ने भी भाजपा की सदस्यता ली। मुख्यमंत्री ने 103 करोड़ की लागत के 36 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया।

मुख्यमंत्री डा.यादव ने बुधवार को बालाघाट की सभा में कहा कि मार्च माह में महाशिवरात्रि और होली जैसे बड़े त्योहार हैं। इसके लिए पैसों की जरूरत पड़ेगी। इसलिए इस बार लाड़ली बहना योजना के तहत एक मार्च को ही बहनों के खातों में 1250 रुपये डाल दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने 761 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन भी किया।

बालाघाट में कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए सीएम ने कहा कि पूरे देश के साथ कांग्रेस के बड़े नेता संसद के अंदर भाजपा के साथ सुर से सुर मिलाकर कह रहे हैं कि अबकी बार 400 पार, तीसरी बार भाजपा सरकार। इससे साबित होता है कि ये पक्ष, विपक्ष, प्रकृति व परमात्मा की मर्जी है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराया था, वे अभागे हैं। मुख्यमंत्री ने बालाघाट, मंडला में आयुर्वेदिक महाविद्यालय खोलने की घोषणा की।

मोदी ने सबकी बोलती बंद कर दी

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेईमानों के घर के अंदर घुसकर उनकी बोलती बंद की है। जितने लोग चिल्ला रहे हैं, वे सब जमानत पर हैं। उन्होंने कहा कि कोई बाहर नहीं रहने वाला, सब अंदर जाने वाले हैं। उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री बनाने के भाजपा के फैसले पर कहा कि सबसे पीछे की पंक्ति का कार्यकर्ता कब प्रथम कुर्सी में आकर बैठ जाएगा, यह सब भाजपा में ही मुमकिन है। इसके सबसे बड़े उदाहरण वह खुद हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    प्रिंट मीडिया में कार्य का 33 वर्ष का अनुभव। डिजिटल मीडिया में पिछले 9 वर्ष से कार्यरत। पूर्व में नवभारत इंदौर और दैनिक जागरण इंदौर में खेल संपादक और नईदुनिया इंदौर में संपादकीय विभाग में अहम जिम्‍मेदारियों का