IND vs ENG third Take a look at 4th day LIVE Scorecard: भारत की दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 19 रन बनाए, जबकि रजत पाटीदार खाता नहीं खोल सके।
By Arvind Dubey
Publish Date: Solar, 18 Feb 2024 09:08 AM (IST)
Up to date Date: Solar, 18 Feb 2024 09:08 AM (IST)
HighLights
- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट जारी
- अभी दोनों टीमें 1-1 से हैं बराबर, सीरीज के लिए निर्णायक हो सकता है आज का खेल
- यहां पढ़िए मैच रिपोर्ट और जानिए ताजा स्कोर
एजेंसी, राजकोट। भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट का रविवार को चौथा दिन है। यह दिन निर्णायक साबित हो सकता है। भारत की दूसरी पारी जारी है और रोहित शर्मा की कोशिश होगी कि दूसरी पारी में विशाल बढ़त हासिल करने के बाद अंग्रेजों को बल्लेबाजी के लिए बुलाया जाए। मैच के चौथे और खासतौर पर पांचवें दिन बल्लेबाजी आसान नहीं होगी।
IND vs ENG third Take a look at 4th day LIVE Scorecard
- भारत पहली पारी: 445 रन (रोहित शर्मा 131 रन, रविंद्र जडेजा 112 रन, सरफराज खान 62 रन)
IND vs ENG third Take a look at 4th day: ताजा स्कोर जानने के लिए यहां क्लिक करें
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 196 रन बना लिए थे। इस तरह टीम इंडिया की कुल बढ़त 322 रन हो गई थी। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाया। वे 104 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। दिन का खेल खत्म होने तक शुभमन गिल 65 रन और कुलदीप यादव 3 रन पर नाबाद थे।
भारत की दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 19 रन बनाए, जबकि रजत पाटीदार खाता नहीं खोल सके।
दत्ताजीराव की याद में काली पट्टी बांधकर उतरी भारतीय टीम
इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने शनिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन पूर्व कप्तान दत्ताजीराव गायकवाड़ की याद में बांह में काली पट्टी बांधी। भारत के लिए 1951 से 1962 के बीच 11 टेस्ट खेलने वाले दत्ताजीराव का 13 फरवरी को निधन हो गया था। वह भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर थे। दत्ताजीराव पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कोच अंशुमन गायकवाड़ के पिता थे।