Bilaspur Crime Information: चोरी का बर्तन बेचने पहुंचे चोर पुलिस के हत्थे चढ़े, दुकान का शटर उठाकर चाकलेट और ड्राइफ्रुट ले गए चो

आरोपित ने शहरी क्षेत्र में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। इन मामलों में अलग-अलग थाना क्षेत्र में कार्रवाई की है। कोनी क्षेत्र के ग्राम जलसो में दिया था घटना को दिया अंजाम।

By Mohammad Safraj Memon

Publish Date: Solar, 18 Feb 2024 08:48 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 18 Feb 2024 08:49 AM (IST)

Bilaspur Crime News: चोरी का बर्तन बेचने पहुंचे चोर पुलिस के हत्थे चढ़े, दुकान का शटर उठाकर चाकलेट और ड्राइफ्रुट ले गए चो
चोरी के जेवर और बर्तन जब्त

नईदुनिया प्रतिनिधि,बिलासपुर। कोनी क्षेत्र के ग्राम जलसो में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद बर्तन बेचने पहुंचे युवकों को एसीसीयू की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से चोरी के जेवर और बर्तन जब्त कर कोनी पुलिस के हवाले किया गया है। कोनी पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया है। एसीसीयू की टीम को सूचना मिली कि तोरवा क्षेत्र में रहने वाले कुछ युवक चोरी के बर्तन और जेवर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। इस पर एसीसीयू की टीम ने तोरवा में रहने वाले तुलेश यादव (30) और करण सूर्यवंशी (29) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उन्होंने अपने दोस्तों बंसत सूर्यवंशी (36), पिताम्बर विश्वकर्मा (45) निवासी चिंगराजपारा सरकंडा, सुनील अहिरवार (27) निवासी टिकरापारा के साथ कोनी क्षेत्र के ग्राम जलसो में रहने वाले रामकुमार सूर्यवंशी के मकान में चोरी की घटना को अंजाम देना बताया।

एसीसीयू की टीम ने मामले को कोनी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से सोने-चांदी के जेवर और बर्तन जब्त कर लिया है। कई मामले दर्ज हैं आरोपित के खिलाफ तोरवा क्षेत्र में रहने वाले करण सूर्यवंशी के खिलाफ चोरी के कई मामले दर्ज हैं। आरोपित ने शहरी क्षेत्र में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। इन मामलों में अलग-अलग थाना क्षेत्र में कार्रवाई की है। गतिविधियां संदिग्ध होने के कारण वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया। एसपी आए तो नींद से जागी क्राइम ब्रांच- क्राइम ब्रांच को बने लंबे समय बीत चुके हैं और इनकी पिछले एक साल की उपलब्धि देखी जाए तो वह किसी थाने की कार्रवाई से भी कम होगी।

जिले के गिने-चुने स्टाफ को ही बार-बार ब्रांच में मौका दिया जाता है, जिसका फायदा ये अलग तरह से उठाते हैं। दूसरी ओर नए एसपी के आते ही ब्रांच की टीम खुद को एक्टिव दिखाने के लिए इधर-उधर हाथ-पैर मारना शुरू कर दी है। नए एसपी के आने की भनक से पहले ही सक्रिय रहने वाले जुआरी-सटोरिए, कबाड़ी गायब हो गए हैं। जबकि, इसके पहले ब्रांच के ही संरक्षण में जुआ-सट्टा, क्रिकेट सट्टा जैसे अवैध काम संचालित होने के लगातार आरोप लगते रहे हैं। टीम में ये रहे शामिल चोरी के मामले को सुलझाने वाले टीम में कोनी थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, एसीसीयू के प्रभारी एसआइ कृष्णा साहू, एएसआइ संतोष पात्रे, सुरेंद्र तिवारी, प्रधान आरक्षक रामअवातार सिंह, एसीसीयू के एएसआइ शोमनाथ यादव, प्रधान आरक्षक देवमून पुहूप, आरक्षक बलबीर सिंह, तरुण केशरवानी शामिल रहे।

दुकान का शटर उठाकर चाकलेट और ड्राइफ्रुट ले गए चोर

बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। तारबाहर क्षेत्र के विनोबा नगर में चोरों ने किराना दुकान का शटर उठाकर चाकलेट, ड्राईफ्रूट और सौंदर्य प्रसाधन पार कर दिया। दुकान संचालक ने घटना की शिकायत तारबाहर थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।विनोबा नगर में रहने वाले दीपक अग्रवाल व्यवसायी हैं। कालोनी में ही उनकी किराने की दुकान है। शुक्रवार की रात वे दुकान बंद कर घर चले गए थे। शनिवार की सुबह जब वे दुकान पर आए तो शटर उठा हुआ था। शटर खोलकर वे अंदर गए तो सामान बिखरा हुआ था। शटर उठाकर घुसे चोरों ने दुकान से महंगा चाकलेट, फेसवाश, डिओड्रेंट, फेस क्रीम, शैंपू, ड्राईफ्रूट और तीन हजार नकद पार कर दिए थे। व्यवसायी ने घटना की शिकायत तारबाहर थाने में की है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्ष 2010 में गुरु घासीदास विश्‍वविद्यालय, बिलासपुर से ग्रेजुएशन किया है। तत्पश्चात शिक्षा एवं कार्य को आगे बढ़ते हुए मैं दैनिक प्रजापति, इवनिंग टाइम्स एवं लोकस्वर में पत्रकारिता करियर की शुरुआत की 2012—13 मैंन