CG Information: नक्सल क्षेत्रों के विकास के लिए छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘आपका अच्छा गांव’ योजना, सीएम साय ने विधानसभा में की घोषणा
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के गावों के विकास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार अब आपका अच्छा गांव योजना की शुरूआत करेगी।
By Deepak Kumar
Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 06:24 PM (IST)
Up to date Date: Thu, 15 Feb 2024 06:24 PM (IST)

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के गावों के विकास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार अब आपका अच्छा गांव योजना की शुरूआत करेगी। गुरुवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधानसभा में इस योजना का एलान किया। इस योजना के माध्यम से नक्सल इलाको में मौजूद पुलिस कैंप के आसपास गांवो को विकसित किया जाएगा।
विधानसभा में इस योजना की जानकारी देते हुए सीएम साय ने कहा कि प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए हमारी सरकार आपका अच्छा गांव योजना की शुरुआत करने जा रही है। इस योजना के माध्यम से बस्तर के जिन क्षेत्र में नए कैंप खुल रहे हैं, उन क्षेत्रों के पांच किलोमीटर के दायरे के आने वाले गांवों को विकसित किया जाएगा। स योजना के तहत पीएम आवास योजना, राशन, चना, नमक, हैंडपंप, बैंक सखी, एटीएम, मोबाइल टावर, उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर का लाभ दिया जाएगा. सभी गांव को सड़कों से जोड़ा जाएगा. ऐसे गांव को करीब 25 मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा

