MP Crime: इंदौर के व्यापारी ने सर्वेंट से बहुप्रसारित करवाया IAS का फर्जी व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट, पुलिस ने किया नौकर को गिरफ्तार
इसे इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग माध्यमों पर उसे बहुप्रसारित करने के लिए व्यापारी ने नौकर को दे दिया था। इसके बदले में कुछ रुपये भी दिए थे।
By Paras Pandey
Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 12:17 AM (IST)
Up to date Date: Thu, 15 Feb 2024 12:17 AM (IST)

भोपाल, (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मध्य प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पी नरहरि के नाम से फर्जी व्हाट्सएप चैटिंग का स्क्रीनशॉट इंदौर के व्यापारी रमन वीर अरोड़ा ने अपने नौकर जावेद मोहम्मद के माध्यम से इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित करवाया था। भोपाल साइबर क्राइम टीम ने इस मामले में मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर आरोपितों की घेराबंदी की है।
साइबर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में स्क्रीनशॉट बहुप्रसारित करने वाले सिल्वर नगर गली-2 खजराना इंदौर निवासी जावेद मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि रमन वीर सिंह अरोड़ा नामक व्यापारी के यहां वह नौकरी करता था। व्यापारी ने फर्जी तरीके से एंड्रॉयड एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर नकली स्क्रीनशॉट तैयार किया था।
इसे इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग माध्यमों पर उसे बहुप्रसारित करने के लिए व्यापारी ने नौकर को दे दिया था। इसके बदले में कुछ रुपये भी दिए थे।
पुलिस अब यह जानकारी जुटाने में लगी है कि रमन वीर सिंह अरोड़ा ने किन कारणों से वरिष्ठ आइएएस के नाम का इस्तेमाल कर फर्जी व्हाट्सएप चैटिंग का स्क्रीनशॉट बनाया और इसे इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग माध्यमों पर बहुप्रसारित करवाया था। मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी होना बाकी है, उसकी गिरफ्तारी के बाद ही इसका कारण सामने आ पाएगा।

